Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में अकेले यात्रा पर न जाएं महिलाएं', US ने जारी की नागरिकों के लिए एडवाइजरी; बताई ये वजह

    By Jagran News NetworkEdited By: Swaraj Srivastava
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:44 PM (IST)

    अमेरिकी विदेश विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारत में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को यात्रा के लिए विशेष अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसमें भारत में अपराध और आतंकवाद के कारण अमेरिकी नागरिकों सो सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    Hero Image

    भारत में अपराध और आतंकवाद के कारण अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत की यात्रा पर आने वाले अपने नागरिकों के लिए लेवल-2 की यात्रा चेतावनी जारी की है। इसमें भारत में अपराध और आतंकवाद के कारण अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 जून को जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि 'बलात्कार अभी भारत में सबसे तेजी से बढ़चे अपराधों में से एक है। यहां सेक्शुअल असॉल्ट समेत हिंसक अपराध टूरिस्ट स्पॉट और दूसरे स्थानों पर होते हैं।'

    आतंकवादी हमलों को लेकर चेताया

    एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं। वे टूरिस्ट लोकेशन, ट्रांसपोर्टेशन हब, मार्केट, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों को निशाना बनाते हैं। इस जोखिम के कारण भारत में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को यात्रा के लिए विशेष अनुमति प्राप्त करनी होगी।

    विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्रों में अमेरिकी नागरिकों को इमरजेंसी सर्विस प्रदान करने की सीमित क्षमता है। जोखिम वाले राज्य पूर्वी महाराष्ट्र और नॉर्थ तेलंगाना से लेकर बंगाल के पश्चिम तक फैले हुए हैं। एडवाइजरी में विशेष तौर पर कहा गया है कि अकेले यात्रा न करें, खासकर अगर आप महिला हैं।

    इन राज्यों को लेकर विशेष चेतावनी

    अमेरिकी विदेश विभाग ने जम्मू-कश्मीर, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और मध्य व पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील बताया है और यहां जाने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है।

    इसके अलावा एडवाइजरी में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मेघालय, ओडिशा को मेंशन करते हुए लिखा है कि अगर कर्मचारी इन राज्यों की राजधानी के अलावा किसी अन्य शहर की यात्रा करना चाहते हैं, तो इसके लिए अनुमति लेनी जरूरी है। नेपाल-भारत बॉर्डर के लैंड रूट से पार न करें।

    यह भी पढ़ें: ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, B-2 बॉम्बर विमान अमेरिका से रवाना