तमिलनाडु में BJP और AIADMK साथ लडे़ंगे विधानसभा चुनाव, अमित शाह ने किया गठबंधन का एलान
तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन पर बात बनी है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चेन्नई के दौरे पर रहे। जहां पर उन्होंने एआईएडीएमके के एडप्पादी पलानीस्वामी से मुलाकात की। अमित शाह ने एक पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे।
एएनआई, चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का एलान किया है। दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने के. अन्नामलाई और एआईएडीएमके के एडप्पादी पलानीस्वामी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे।
क्या बोले अमित शाह?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें NDA फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NEET और परिसीमन का मुद्दा ये(विपक्ष) लोग ध्यान भटकाने के लिए खड़ा कर रहे हैं। एक प्रकार से AIADMK 1998 से NDA गठबंधन का हिस्सा है और लंबे समय तक मोदी जी और महान जयललिता जी ने साथ मिलकर राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस पीसी को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। भाजपा एआईएडीएमके के अंदरूनी मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी और कहा कि यह गठबंधन एनडीए और एआईएडीएमके दोनों के लिए फायदेमंद होगा।
शाह ने कहा, "एआईएडीएमके की कोई शर्त या मांग नहीं है। हम एआईएडीएमके के अंदरूनी मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। यह गठबंधन एनडीए और एआईएडीएमके दोनों के लिए फायदेमंद होगा।"
तमिलनाडु में होगी एनडीए की जीत: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने का भरोसा जताते हुए कहा कि एनडीए फिर से भारी बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि झे पूरा भरोसा है कि आगामी चुनावों में एनडीए फिर से भारी बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो चुनावों (लोकसभा और पिछले विधानसभा चुनावों) में एआईएडीएमके को मजबूत प्रदर्शन करने में संघर्ष करना पड़ा है। 2016 में जे जयललिता के निधन के बाद AIADMK ने भाजपा के साथ गठबंधन किया। बता दें कि 2021 के राज्य चुनावों के दौरान, AIADMK और भाजपा गठबंधन में थे। इस दौरान भाजपा ने चार सीटें जीतीं। हालांकि, AIADMK ने 2023 में भाजपा से नाता तोड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।