Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा, देश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगी ये बड़ी सुविधा

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 05:34 PM (IST)

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में केवल एलोपैथी स्ट्रीम के डॉक्टर हैं लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री के ऐलान के बाद आयुर्वेद यूनानी होम्योपैथी में से एक-एक डॉ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा, देश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगी ये बड़ी सुविधा

    पणजी, पीटीआइ। केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने देश के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एलोपैथी डॉक्टरों के अलावा वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली से एक डॉक्टर को शामिल किए जाने की घोषणा की है। 

    स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले बड़े ऐलान पर नाइक ने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी डॉक्टरों को भी सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा जाएगा। देश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब एलोपैथी डॉक्टरों के अलावा आयुष डॉक्टर भी शामिल होंगे।

    उन्होंने कहा कि इस तरह के उपायों के माध्यम से लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा से अवगत कराया जाएगा। अभी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में केवल एलोपैथी स्ट्रीम के डॉक्टर हैं, लेकिन अब आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी में से एक डॉक्टर होंगे।

    नाइक ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस योजना को लॉन्च किया था, उसी को और आगे बढ़ाते हुए उनका मंत्रालय आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण के दौरान देश भर में 2,500 आयुष कल्याण केंद्रों की स्थापना करेगा।

     इस योजना के तहत देश भर में 1.12 लाख आयुष कल्याण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है। सरकार पहले चरण में 2500 केंद्र स्थापित करेगी। भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय 150 आयुष अस्पताल स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जिसके लिए केंद्र सरकार धन मुहैया कराएगी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप