Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र को लेकर सरकार ने 4 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2016 06:32 AM (IST)

    सरकार ने बजट सत्र की अवधि को लेकर चर्चा के लिए चार फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उसने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह फैसला किया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र : सरकार ने बजट सत्र की अवधि को लेकर चर्चा के लिए चार फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उसने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह फैसला किया है।

    सर्वदलीय बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक से पहले होगी। कैबिनेट कमेटी की बैठक में बजट सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वदलीय बैठक के संबंध में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए वह बजट सत्र के संबंध में उनकी सलाह चाहते हैं।

    सरकारी सूत्रों ने कहा कि पहले कई बार ऐसा हुआ है जब बजट सत्र बगैर विराम के हुए हैं। सरकार विपक्ष के साथ ऐसे समय में संपर्क का प्रयास कर रही है जब विपक्षी दल अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन और हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।