थाईलैंड जाने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी! इस एयरपोर्ट से मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट; ऐसे बुक करें टिकट
आकासा एयर ने 1 अक्टूबर से बेंगलुरु और थाईलैंड के फुकेट के बीच प्रतिदिन सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ान बेंगलुरु से सुबह 6.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.40 बजे फुकेत पहुंचेगी। फुकेत से उड़ानें दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर शाम 4.40 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगी। अकासा एयर की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अकासा एयर ने मंगलवार को घोषणा की है कि 1 अक्टूबर से बेंगलुरु और थाइलैंड के फुकेट के बीच प्रतिदिन सीधी उड़ान शुरू होगी। एयरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
एयरलाइन ने बताया कि बेंगलुरु से फुकेत तक की ये फ्लाइट सेवा अकासा एयर की हाल ही में मुंबई और फुकेत के बीच शुरू की गई दैनिक सीधी सेवा पर आधारित है।
कितने बजे की होगी फ्लाइट?
बेंगलुरु से यह उड़ान प्रतिदिन सुबह 6.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.40 बजे फुकेत पहुंचेगी। फुकेत से प्रतिदिन उड़ानें दोपहर 1.40 बजे रवाना होंगी और शाम 4.40 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगी।
कहां से बुक करे टिकट?
बेंगलुरु से फुकेत तक की सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। उड़ानों की बुकिंग अब अकासा एयर की वेबसाइट www.akasaair.com पर शुरू हो गई है।
(समाचार एजेंसी PTI के इनुपट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।