Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर में कलयुगी मां ने की अपनी 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस के सामने बताया सारा सच

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:27 PM (IST)

    अजमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एक तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। पारिवारिक विवादों और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने कथित तौर पर अपनी बच्ची को आनासागर झील में फेंक दिया।

    Hero Image
    अजमेर में कलयुगी मां ने की अपनी 3 साल की बेटी की हत्या (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एक तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी माता को पकड़ा है। बच्ची की माता शुकूलपुरा सरायनन्दन छितरपुर, मेहमूगंज बनारस उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो इन दिनों अजमेर के जटिया हिल्स इलाके के दाता नगर में पति राजू सिंह के साथ रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि युवती ने अपने पति से पारिवारिक विवाद में और आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर बच्ची का देखभाल नहीं कर पाने के कारण परेशान होकर अवसाद में उसे आनासागर झील में फेंक कर मार दिया। बाद में पुलिस को अपनी तीन साल की बच्ची के गुम होने की सूचना दे दी।

    SP ने दी जानकारी

    पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि युवती की सूचना पर पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के कार्मिकों को सक्रिय किया। महिला द्वारा बताए अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस देख ही रही थी कि बुधवार को दोपहर आनासागर झील किनारे बच्ची की लाश मिलने की सूचना आई।

    बच्ची के शव को कब्जे में कर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की और आनासागर झील के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की गई। जिसमें पाया गया कि वह स्वयं अपनी बच्ची को लेकर आनासागर पुरानी चौपाटी पर रात्रि में घूम रही थी।

    महिला से की गई सख्ती से पूछताछ

    पुलिस ने महिला के बताए अनुसार सभी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे और महिला के बयान में विरोधाभास होने पर महिला से सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    CEO की शिकायत के बाद जागी कर्नाटक सरकार, बेंगलुरु में नवंबर तक सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश