ब्यावर-अजमेर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, 4 युवकों की मौत; एक घायल का चल रहा इलाज
ब्यावर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौसला गांव के पांच युवक सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार लामाना कट के पास पलट गई। इस हादसे में सूरज बजरंग लाल प्रेमचंद और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जेएनएन, अजमेर। ब्यावर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया, जब ग्राम चौसला (पंचायत समिति नांवा) के पांच युवक दर्शनार्थ सांवरिया सेठ जा रहे थे। मांगलियावास थाना क्षेत्र के ग्राम लामाना कट के समीप उनकी वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तुरंत अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है। मांगलियावास थाने के एएसआई हुकुम सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिली थी।
तीन की मौके पर ही मौत
मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि एक वैगनआर कार पलटी हुई थी, जिसमें दो युवक घायल अवस्था में थे जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। तुरंत हाईवे एम्बुलेंस और 108 सेवा को सूचित कर सभी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में एक अन्य घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान सूरज पुत्र मोहनलाल जाट, बजरंग लाल पुत्र रामलाल गुलेरी, प्रेमचंद पुत्र बोदूराम प्रजापत, कमलेश पुत्र भंवरलाल यादव के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक विमलेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव में शोक की लहर
- दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जेएलएन अस्पताल पहुंच गए। गांव में शोक की लहर फैल गई है। पंचायत प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि युवक सांवरिया सेठ के दर्शन हेतु निकले थे, लेकिन यह दुखद घटना हो गई। उन्होंने प्रशासन से घायल को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता देने की मांग की है।
- दुर्घटना में मौत का ग्रास बने सभी चारों युवक शादीशुदा बताए जाते हैं। जो युवक घायल हुआ है वह अविवाहित था। इस दृष्टि से गांव में मातम छा गया। बताते हैं कि मृतक प्रेम चंद की पत्नी का कुछ समय पूर्व ही निधन हुआ था।
- दुर्घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कट पर अचानक कोई वाहन या व्यक्ति सामने आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया हो। वाहन को किसी अन्य वाहन की टक्कर की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Meerut News : हाईवे पर सड़क पार कर रहा कावड़िया कैंटर वाहन की चपेट मे आने से घायल, पथराव, जमकर हंगामा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।