Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत है क्या', कौन हैं महिला IPS अधिकारी जिन्होंने पवार को नहीं पहचाना

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को डांटते हुए दिख रहे हैं। अंजना सोलापुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं तभी पवार ने उन्हें कार्रवाई रोकने के लिए कहा। अंजना कृष्णा 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

    Hero Image
    अंजना कृष्णा केरल के तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखती हैं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में वह एक महिला आईपीएस अधिकारी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, जिसके बाद अजीत पवार ने उसे कार्रवाई रोकने के लिए कहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो वायरल हुआ तो पवार की सफाई आई और साथ ही आया एक सवाल कि ये महिला अधिकारी आखिर थी कौन? इनका नाम है अंजना कृष्णा वी. एस। वह 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो इस वक्त सोलापुर जिले के करमाला में डीएसपी के रूप में पोस्टेड हैं। उन्हें अपनी ईमानदारी और कुशाग्रता के लिए जाना जाता है।

    केरल के तिरुवनंतपुरम से आती हैं अंजना कृष्णा

    अंजना कृष्णा केरल के तिरुवनंतपुरम से ताल्लुक रखती हैं। बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली अंजना कृष्णा के पिता का टेक्सटाइल बिजनेस है। उनकी मां लोकल कोर्ट में टाइपिस्ट हैं। अंजना की पढ़ाई तिरुवनंतपुरम के पूजापुरा उपनगर स्थित सेंट मैरीज़ सेंट्रल स्कूल से हुई है। उन्होंने एनएसएस कॉलेज से गणित में बी.एससी. किया है।

    अंजना कृष्णा का रुझान यूपीएसी में था और उन्होंने 355वीं रैंक हासिल कर अपना सपना पूरा कर लिया। अजित पवार के साथ हुई बातचीत ने उन्हें अचानक नेशनल मीडिया की सुर्खियों में ला दिया। सोलापुर में जब वह अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं, तो किसी एनसीपी कार्यकर्ता ने सीधा अजित पवार को फोन मिलाकर उन्हें थमा दिया।

    अंजना कृष्णा पवार को पहचान नहीं पाईं और उन्हें अपने नंबर पर कॉल करने को कहा। इस पर पवार भड़क गए और कहा कि 'क्या मुझे तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए? क्या तुममें इतनी हिम्मत है? अपना नंबर दो, मैं वीडियो कॉल कर रहा हूँ। तुम मुझे वीडियो कॉल पर पहचान लोगी, है ना?' इसके बाद पवार और अंजना कृष्णा के बीच बात हुई, जिसमें उन्होंने कार्रवाई रोकने को कहा।

    यह भी पढ़ें- 'शांति बनाना चाहता था', महिला IPS अधिकारी पर भड़के अजित पवार, वीडियो वायरल हुआ तो दी सफाई

    comedy show banner
    comedy show banner