Air India Urinate Case: टाटा संस के चेयरमैन ने दिया बयान, कहा- मेरे लिए यह घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय
Air India Urinate Case टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए कहा- यह घटना व्यक्तिगत पीड़ा का विषय।
नई दिल्ली, एजेंसी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के विमान में महिला पैसेंजर पर एक यात्री की ओर से पेशाब किए जाने के मामले (Air India urinate Case) में अब टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान आया है। उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि '26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की उड़ान AI102 की घटना, एयर इंडिया में मेरे और मेरे सहयोगियों के लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय रही है। एयर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी। हम इस स्थिति को जिस तरह से किया जाना चाहिए था उससे निपटने में असफल रहे।'
उन्होंने आगे कहा- टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरे विश्वास के साथ खड़े हैं। हम ऐसी अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या संबोधित करने के लिए हर प्रक्रिया की समीक्षा और उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे।
अप्रिय घटनाओं की सूचना देने का दिया निर्देश
वहीं एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने अपने पत्र में कहा, 'उड़ान नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ समय पर कार्रवाई जरूरी है।' उन्होंने अधिकारियों को उड़ानों के दौरान अप्रिय घटनाओं की सूचना देने के महत्व को दोहराया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भले ही मामले को चालक दल के द्वारा सुलझा लिया गया हो फिर भी इस संदर्भ में अधिकारियों को मामले की जानकारी दें।
डीजीसीए ने अपनाया कड़ा रुख
मालूम हो कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। DGCA ने विमानों में यात्रियों को लेकर हुई हालिया घटनाक्रम पर सभी एयरलाइन्स संचालन प्रमुखों को एजवाइजरी जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइन्स द्वारा उड़ान के दौरान शर्मनाक घटना करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई न करने से हवाई यात्रा की छवि खराब हुई है।
यह भी पढ़ें- पेशाब कांड के बाद एयर इंडिया सतर्क, उड़ान के दौरान शराब परोसने की नीति की करेगा समीक्षा