Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई सीटें, पर्दे से लेकर टॉयलेट तक.... Air India के विमानों का बदलेगा रूप-रंग! एयरलाइन कंपनी करने जा रही ये बड़ा काम

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सरकार विमानों की देखभाल को लेकर सख्त है। एयर इंडिया विमानों के नवीनीकरण में 400 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। वाइडबॉडी और नैरोबॉडी विमानों को उन्नत डिजाइनों के साथ नवीनीकृत किया जाएगा जिससे परिचालन में आराम और तकनीकी उत्कृष्टता सुनिश्चित हो सके। 26 बोइंग 787-8 विमानों में से पहला जुलाई में कैलिफोर्निया पहुंचेगा।

    Hero Image
    विमानों के नवीनीकरण में Air India कंपनी 400 मिलियन डॉलर खर्च करेगी।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानों की देखभाल को लेकर सरकार काफी सख्त हो चुकी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से विमानन कंपनी को कई सख्त आदेश सुनाए गए हैं।

    इसी बीच विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमानों के नवीनीकरण में कंपनी 400 मिलियन डॉलर खर्च करेगी। वाइडबॉडी और नैरोबॉडी, दोनों तरह के विमानों को उन्नत डिजाइनों के साथ नवीनीकरण किया जाएगा ताकि उनके परिचालन में आराम और तकनीकी उत्कृष्टता सुनिश्चित की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमानों का बदलेगा रूप-रंग

    बता दें कि 26 बोइंग 787-8 विमानों में से पहला विमान जुलाई में कैलिफोर्निया स्थित बोइंग के कारखाने में पहुंच जाएगा। दूसरा विमान अक्टूबर में अमेरिका जाएगा।

    ये विमान नए इंटीरियर और अत्याधुनिक प्रणालियों से लैस होंगे। प्रत्येक केबिन में नई सीटें, उन्नत इन-फ्लाइट मनोरंजन (आईएफई) प्रणालियां, नई कालीन, पर्दे, असबाब, शौचालय लगाए जाएंगे। कंपनी का उद्देश्य यात्रियों को शानदार सुविधा मुहैय्या कराना है।

    कंपनी ने पायलटों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष की

    इससे पहले एअर इंडिया ने पायलटों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। एअर इंडिया ने पायलटों की रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष (pilot career extension) करने का निर्णय लिया है।

    गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र भी बढ़ाकर 60 वर्ष करने का फैसला किया गया है। इस समय एअर इंडिया में पायलटों और गैर-उड़ान कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में भारी बारिश का असर हवाई उड़ानों पर, IGI एयरपोर्ट से 300 से अधिक फ्लाइट्स में हुई देरी