प्रीमियम केबिन, HD स्क्रीन और प्राइवेट बेड... जानिए कितना लग्जरी है Air India का नया एयरक्राफ्ट; एक्सपीरिएंस करने का मौका
एयर इंडिया ने अपने नये एयरक्राफ्ट ए350 को कुछ रूट्स के लिए लाइन अप किया है। ये एयरक्राफ्ट बेहद एडवांस फीचर से लैस हैं। इसमें सीट पर ज्यादा लेगरूम एचडी स्क्रीन बिजनेस क्लास में फुल-फ्लैट बेड और स्लाइडिंग प्राइवेसी डोर जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले ट्रैवल ट्रेड शो में कंपनी इसका प्रदर्शन करेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक ट्रैवल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें एयर इंडिया अपने प्रीमियम केबिन प्रोडक्ट और फ्लाइट में मिलने वाली सुविधाओं का प्रदर्शन करेगी।
ये जानकारी टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने एक बयान में दी। एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया के सिग्नेचर डिजाइन से प्रेरणा लेते हुए आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट इवेंट में एग्जीबिशन बूथ बनाया गया है, जिसे डिजिटली अनुभव किया जा सकेगा।
बेहद एडवांस है एयरक्राफ्ट
इसमें एयर इंडिया के अब तक के सफर का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान इवेंट में आए लोग एयर इंडिया के नये रेट्रोफिटेड A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के बिजनेस क्लास और प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की सीटों का लाइव अनुभव कर सकेंगे।
Two iconic cities. Zero layovers. One epic journey.
Fly Daily, Non-Stop from New York to Delhi and enjoy the all-new Air India experience aboard the A350.
Book now on https://t.co/Fnw0ywgAP1, the Air India app, or through your travel agents.#FlyAI #AirIndia… pic.twitter.com/WB7FB5gqR9
— Air India (@airindia) January 27, 2025
ये एयरक्राफ्ट बारीक केबिन मूड लाइटिंग, ज्यादा लेगरूम और चौड़ी सीट और कुछ मॉडर्न फीचर के साथ आते हैं, जिसमें पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होल्डर, मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट शामिल है।
वर्चुअल रियलिटी से मिलेगा अनुभव
- एयरलाइन ने कहा कि विजिटर इन प्रीमियम सीट का रियल टाइम अनुभव कर सकेंगे और वर्चुअल रियलिटी की मदद से एयर इंडिया के नए A350 की झलक भी देख सकेंगे। एयर इंडिया अपने इन फ्लाइट मेन्यू में भी कुछ बदलाव भी किए हैं, जिसे यहां आने वाले विजिटर को दिखाया जाएगा।
- वीआर के जरिए विजिटर A350 के वर्चुअल जर्नी का भी अनुभव कर सकेंगे, जिसे हाल ही में दिल्ली से लंदन हीथ्रो, न्यूयॉर्क और नेवार्क के बीच डिप्लॉय किया गया है।
प्रीमियम सुविधा को मिलेगा मजा
ए350 एयरक्राफ्ट के बिजनेस क्लास में 1-2-1 वाले फुल-फ्लैट बेड के साथ 28 प्राइवेट सुइट और 3-3-3 वाले 264 इकोनॉमी सीटें हैं, जो काफी स्पेस के साथ आती हैं। बिजनेस क्लास के प्रत्येक सुइट का एक्सेस सीधे गलियारे है और यह स्लाइडिंग प्राइवेसी डोर और पर्सनल आलमारी के साथ आती है।
A350 की हर सीट पर लेटेस्ट जनरेशन पैनासॉनिक इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम और एचडी स्क्रीन मिलेगी, जिसमें पूरी दुनिया का 3800 घंटों का एंटरटेनमेंट कंटेंट मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें: अब हवाई सफर में भी मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन, एयर इंडिया ने शुरू की सर्विस; जानें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।