Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में 10 घंटे तक मंडराता रहा Air India का प्लेन, फिर वापस लौट गया अमेरिका; सामने आई ये अजीबोगरीब वजह

    एयर इंडिया के एक विमान को दिल्ली के एयरस्पेस में करीब 10 घंटे तक मंडराने के बाद अमेरिका वापस लौटना पड़ा। विमान ने शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान को तकनीकी दिक्कत के कारण वापस लौटना पड़ा। हालांकि सूत्रों ने बताया कि विमान के 9 शौचालय ब्लॉक हो गए थे और केवल एक ही काम कर रहा था।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 06 Mar 2025 11:38 PM (IST)
    Hero Image
    दस घंटे से अधिक समय तक दिल्ली के एयरस्पेस में घूमा विमान (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    पीटीआई, नई दिल्ली। शिकागो से दिल्ली आने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार को दस घंटे से अधिक समय तक हवा में रहने के बाद शिकागो वापस लौट गया। एयरलाइन ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने बताया कि विमान को वापस लौटना पड़ा, क्योंकि कई शौचालय जाम हो गए थे। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान को बोइंग 777-337 ईआर विमान से संचालित किया गया था और दस घंटे से अधिक समय तक हवा में रहने के बाद शिकागो के ओआरडी हवाई अड्डे पर वापस लौटा।

    एक शौचालय ही कर रहा था काम

    एअर इंडिया द्वारा संचालित विमान में प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए दो सहित कुल 10 शौचालय हैं और इसमें प्रथम, बिजनेस और इकोनॉमी श्रेणी की सीटों सहित 340 से अधिक सीटें हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि केवल एक शौचालय ही काम कर रहा था।

    टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि छह मार्च को शिकागो से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली AI126 तकनीकी समस्या के कारण शिकागो लौट आई।

    प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि शिकागो में उतरने पर सभी यात्री और चालक दल सामान्य रूप से उतर गए और उन्हें आवास प्रदान किया गया।

    हवाई सफर में इंटरनेट की सुविधा

    • बता दें कि एयर इंडिया ने अपने कुछ विमानों में फ्लाइट के दौरान फ्री वाई-फाई की सुविधा देनी शुरू की है। कंपनी ने इसका एलान नये साल की शुरुआत में किया था। हालांकि एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और चुनिंदा अन्य एयरबस विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी।
    • एयर इंडिया फ्री वाई-फाई की सर्व‍िस अपने न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे इंटरनेशनल रूट पर पहले से ही दे रही है। हालांकि, डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को यह सुविधा पहली बार मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने ट्रेनर पायलट को किया बर्खास्त, ट्रेनिंग ले चुके 10 और लोग सस्पेंड, जानें पूरा मामला