एअर इंडिया के यात्रियों के साथ गजब हो गया... लैंडिंग के बाद नहीं खुले विमान के दरवाजे; एक घंटे तक फंसे रहे लोग
दिल्ली से आ रायपुर पहुंचे एक एअर इंडिया के विमान में फिर से ग़ॉबड़ियां देखने को मिलीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रायपुर पहुंचे एअर इंडिया विमान के दरवाजे ही नहीं खुले जिसके कारण यात्री एक घंटे के विमान के भीतर फंसे रहे। बाद किसी तरीके से दरवाजों को खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया के विमानों में गड़बड़ियों की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। इस बीच खबर है कि दिल्ली से रायपुर पहुंचे एअर इंडिया विमान के दरवाजे ही नहीं खुले, जिसके कारण यात्री एक घंटे के विमान के भीतर फंसे रहे।
दरअसल, 160 यात्रियों के साथ एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2797 रविवार रात 8.15 बजे दिल्ली से रवाना हुई और रात 10.05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर उतरी। एअरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान का दरवाजा ही नहीं खुला, जिसके कारण करीब एक घंटे तक यात्री विमान के भीतर ही फंसे रहे। बाद में किसी तरीके से यात्रियों को बाहर निकाला गया।
तकनीकी खराबी के कारण यात्री हुए परेशान
बताया जा रहा है कि काफी देर कर दरवाजा नहीं खुलने के बाद एयरलाइन स्टाफ ने तकनीकी खराबी के बारे में बताया। जानकारी के अनुसार, यात्री रात 11 बजे के बाद तक विमान के अंदर ही फंसे रहे। इस कारण लोगों के बीच भय देखने को मिला। इस विमान में बिलासपुर जिले के कोटा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव भी सवार थे।
कोई अपडेट ना मिलने के कारण परेशान जर गए यात्री
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में केबिन क्रू ने कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण नहीं दिया, जिससे यात्रियों में बेचैनी बढ़ गई। एक यात्री ने कहा कि कुछ देर तक कोई बातचीत नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों में हुई विमानन घटना के बाद से यात्रियों में काफी चिंता थी। जानकारी दें कि इस मामले पर अभी कर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। (इनपुट पीटीआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।