सांसदों को लेकर जा रहे प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग... Air India की फ्लाइट में आ गई थी तकनीकी खराबी
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ़्लाइट AI2455 में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण पायलट ने यह फैसला लिया। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगी है और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट के चालक दल की सांसें उस समय फूल गईं, जब बीच हवा में प्लेन में तकनीकी दिक्कत आ गई। आनन-फानन में विमान को लैंड कराने का फैसला किया गया।
सबसे नजदीकी एयरपोर्ट चेन्नई का था। लिहाजा पायलट ने प्लेन को चेन्नई की ओर मोड़ दिया और चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।
एयरलाइन ने मांगी माफी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, '10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी समस्या का सामनना किया। तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर रुख किया गया।'
एयरलाइन ने कहा कि 'विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया, जहाँ विमान की आवश्यक जाँच की जाएगी। हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। चेन्नई में हमारे ग्राउंड स्टाफ़ यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सहायता प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं।'
विमान मे ंसवार थे 5 सांसद
बताया जाता है कि रडार में समस्या आ गई थी। विमान में पांच सांसदों समेत कई यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। एअर इंडिया ने कहा कि विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग हुई। तिरुअनंतपुरम से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या एआई 2455 में केरल के चार सांसद - कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. राधाकृष्णन के साथ तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी सवार थे।
लैंडिंग के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, वेणुगोपाल ने इस घटना को ''एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचने'' जैसा बताया। उन्होंने दावा किया, विमान में रडार संबंधी समस्या थी, जिसके कारण चालक दल को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग से पहले हम लगभग एक घंटा दस मिनट तक हवा में थे। मैंने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को इस मामले की जानकारी पहले ही दे दी है।
एक यात्री ने बताया कि जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए पहुंचा, रनवे पर एक अन्य विमान मौजूद था, जिससे संभावित रूप से खतरनाक स्थिति पैदा हो गई। अदूर प्रकाश के अनुसार, पायलटों को लैंडिंग रद करने का अचानक निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा, हम लैंडिंग करने ही वाले थे कि तभी हमने रनवे पर एक और विमान देखा। विमान तुरंत ऊपर चढ़ा और लगभग आधे घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा, फिर सुरक्षित लैंडिंग की चालक दल ने स्थिति को पेशेवर तरीके से संभाला। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- नई सीटें, पर्दे से लेकर टॉयलेट तक.... Air India के विमानों का बदलेगा रूप-रंग! एयरलाइन कंपनी करने जा रही ये बड़ा काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।