'AI प्लेन क्रैश की असली वजह बताएंगे', अहमदाबाद विमान हादसे पर AAIB का बड़ा बयान; कहा- इतनी जल्दी तो...
अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पायलट द्वारा फ्यूल स्विच बंद करने का दावा किया। AAIB ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है इसलिए किसी भी निष्कर्ष पर जल्दबाजी में नहीं पहुंचना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो यानी एएआईबी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट में फ्यूल स्विच के रन से कटऑफ मोड में जाने और दोनों पायलट्स के बीच आखिरी क्षणों में हुई बातचीत का जिक्र था।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही प्लेन क्रैश के संभावित कारणों पर कई कयास लगने लगे थे। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने तो पायलट सुमीत सभरवाल द्वारा फ्यूल स्विच बंद करने का दावा कर दिया था। अब AAIB ने इस मामले में टिप्पणी की है। एजेंसी ने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए किसी भी निष्कर्ष पर इतनी जल्दी नहीं पहुंचा जाना चाहिए।
सेलेक्टिव रिपोर्टिंग का लगाया आरोप
एएआईबी के महानिदेशक जी वी जी युगंधर ने एक बयान में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि इंटरनेशनल मीडिया का एक हिस्सा बार-बार सेलेक्टिव और अनवेरिफाइड रिपोर्टिंग के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहा है। ऐसे एक्शन गैर-जिम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच जारी है।'
एएआईबी ने अंतिम जांच रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा है। एएआईबी ने कहा, 'प्रारंभिक रिपोर्ट का उद्देश्य था कि क्या हुआ है, इसकी जानकारी प्रदान करना। ऐसे समय में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दीबाजी होगी। जांच अभी पूरी नहीं हुई है। अंतिम जांच रिपोर्ट मूल कारणों और सुझावों के साथ आएगी।'
AAIB ने जनता और मीडिया से अपील की है कि ऐसी बातें न फैलाएं, जिससे जांच प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा हो। एजेंसी ने मृतक यात्रियों के परिवार के सदस्यों, विमान के चालक दल और जमीन पर मौजूद अन्य मृत व्यक्तियों को हुए नुकसान की संवेदनशीलता का सम्मान करने की गुजारिश की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- क्या अहमदाबाद विमान हादसे में पायलट ने बंद किया था फ्यूल स्विच? US अखबार के दावे पर क्या बोले एक्सपर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।