Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: 166 पीड़ितों के परिवारों को दिया गया अंतरिम मुआवजा, एअर इंडिया ने बताया कितना मिलेगा पैसा

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 166 पीड़ितों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा दे दिया है और 52 अन्य पीड़ितों के परिवारों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। यह मुआवजा 25 लाख रुपये का है जो मृतकों और जीवित बचे लोगों के परिवारों को दिया जा रहा है। एअर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अंतरिम भुगतान अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    मृतकों के परिवारवालों को 25 लाख रुपये की तत्काल मदद की जाएगी।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। निजी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले महीने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के 166 पीड़ितों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा दे दिया है। इसके अलावा, 52 अन्य पीड़ितों के परिवारों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दुर्घटना एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआइ171 के रूप में संचालित बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से जुड़ी थी। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जबकि जमीन पर हताहतों सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई।

    19 लोगों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा जारी कर दिया गया

    एअर इंडिया ने 14 जून को घोषणा की थी कि वह अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए और जीवित बचे प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25 लाख रुपये या लगभग 21,500 पाउंड का अंतरिम मुआवजा प्रदान करेगी।

    एयरलाइन ने कहा कि एअर इंडिया ने 229 मृत यात्रियों में से 147 और दुर्घटनास्थल पर जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को अंतरिम मुआवजा जारी कर दिया है।

    अंतरिम भुगतान को किसी भी अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएगा

    इसके अलावा 52 अन्य लोगों के आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया गया है और अंतरिम मुआवजा परिवारों को जारी किया जाएगा। टाटा समूह की एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि अंतरिम भुगतान को किसी भी अंतिम मुआवजे में समायोजित किया जाएगा।

    टाटा समूह ने दुर्घटना पीड़ितों को समर्पित एआइ-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट भी पंजीकृत किया है। इसने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कालेज छात्रावास के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया है।

    यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सुरक्षा पर सख्त हुई सरकार, एअर इंडिया और टाटा ग्रुप के साथ बैठकों का दौर जारी