Ahmedabad Plane Crash: टेक ऑफ के बाद ही क्रैश हुआ विमान, दो मंजिला इमारत से जा टकराया; देखें भयानक तस्वीरें
Ahmedabad Air India Plane Crash अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 230 यात्रियों सहित 242 लोग सवार थे। दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में थे। विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी और कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया (Air India) का विमान अचानक क्रैश (Plane Crash in Ahmedabad) हो गया। इस विमान में 230 यात्रियों समेत कुल 242 लोग सवार थे।
एअर इंडिया के विमान एआई 171 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो किसी की भी रूह कंपा देने के लिए काफी हैं। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। देखिए हादसे की तस्वीरें...
.jpg)
(फोटो: रॉयटर्स)
विमान में 169 भारतीय यात्री सवार थे। इसके अलावा ब्रिटेन के 53 और कनाडा का 1 नागरिक विमान में सवार था।

(फोटो: पीटीआई)
बताया जा रहा है कि विमान में दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद ही विमान क्रैश हो गया था।

(फोटो: पीटीआई)
गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

(फोटो: पीटीआई)
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

(फोटो: पीटीआई)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। हेल्पलाइन नंबर 011-24610843 और 9650391859 पर कॉल किया जा सकता है।

एअर इंडिया ने दुर्घटना के संबंध में अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में Air India का यात्री विमान क्रैश, 242 लोग थे सवार; टेकऑफ करते ही रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।