दिल्ली से बैंकॉक जा रही थी फ्लाइट, तभी शख्स ने साथी यात्री के साथ की घिनौनी हरकत
दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया की फ्लाइट में एक भारतीय नागरिक ने कथित तौर पर अपने साथी यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया। पिछले दो वर्षों में यात्रियों द्वारा शराब पीने के बाद सह-यात्रियों पर पेशाब करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अमेरिकी विश्वविद्यालय में भारतीय छात्र आर्य वोहरा पर मार्च 2023 में एक सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया की फ्लाइट में एक भारतीय नागरिक ने कथित तौर पर एक अपने को पैसेंजर यानी साथी यात्री पर पेशाब कर दिया। फ्लाइट नंबर एआई 2336 में सवार यात्री नशे में था और उसने एक कंपनी के प्रबंध निदेशक पर पेशाब कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मामले की सूचना प्राधिकारियों को दे दी गई है और एयर इंडिया ने बैंकॉक में पीड़ित यात्री की मदद करने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि उपद्रवी यात्री के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है एयरलाइन ने इस घटना पर बयान भी दिया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्या कहा?
एयरलाइन ने बयान में कहा कि "पीड़ित यात्री" ने बैंकॉक में उतरने के बाद अधिकारियों के समक्ष मामला उठाने में मदद करने के एयर इंडिया के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। घटना पर संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अधिकारी एयरलाइन से बात की जाएगी। बयान में कहा गया कि चालक दल ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया।
एयरलाइन ने मानक संचालन प्रक्रिया और विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का हवाला देते हुए कहा, "अनियंत्रित यात्री को चेतावनी देने के अलावा, हमारे चालक दल ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के समक्ष शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिसे उस समय अस्वीकार कर दिया गया। घटना का आकलन करने और अनियंत्रित यात्री के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई, यदि कोई हो, निर्धारित करने के लिए स्थायी स्वतंत्र समिति बुलाई जाएगी। एयर इंडिया ऐसे मामलों में डीजीसीए द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करना जारी रखे हुए है।"
पिछले दो साल में कई बार घट चुकी है ऐसी घटनाएं
पिछले दो वर्षों में यात्रियों द्वारा शराब पीने के बाद सह-यात्रियों पर पेशाब करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अमेरिकी विश्वविद्यालय में भारतीय छात्र आर्य वोहरा पर मार्च 2023 में एक सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, नवंबर 2024 में एक शराबी व्यक्ति ने एयर इंडिया की उड़ान के बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।