Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्लाइट में साथी यात्री का किया यौन उत्पीड़न', अमेरिका में भारतीय मूल के युवक पर लगा बड़ा आरोप

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:26 AM (IST)

    अमेरिका की एक अदालत में भारतीय मूल के युवक के खिलाफ केस चलाया जा रहा है। 17 अप्रैल को आरोपित युवक को अदालत के समक्ष पेश होना है। युवक पर अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में अपने साथी यात्री के यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। घटना इसी साल 26 जनवरी की है। जानकारी के मुताबिक बोजमैन से डलास जा रही फ्लाइट में वारदात को अंजाम दिया गया था।

    Hero Image
    युवक के खिलाफ अमेरिकी अदालत में चल रहा मुकदमा। ( सांकेतिक फोटो )

    पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक पर फ्लाइट में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय अधिकारियों के मुताबिक एक घरेलू उड़ान में 36 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने साथी यात्री के साथ यह हरकत की है। मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने 3 अप्रैल को एक बयान में कहा कि भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की फ्लाइट में अपमानजनक यौन संपर्क बनाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर दोषी मिले तो क्या होगा?

    बयान के मुताबिक शुक्ला न्यू जर्सी के लेक हियावाथा के रहने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका के विशेष विमान क्षेत्राधिकार में यौन उत्पीड़न किया है। अगर भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला दोषी मिलते हैं तो उन्हें दो साल की कैद हो सकती है। 250,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा पांच साल तक निगरानी में रहना पड़ेगा।

    17 अप्रैल को होगी पेशी

    अब भावेश कुमार दहियाभाई शुक्ला को 17 अप्रैल को अभियोग के लिए पेश होना है। अभियोग में आरोप लगाया गया है कि 26 जनवरी 2025 को बोजमैन से डलास जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शुक्ला ने व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके साथ यौन संबंध बनाए। अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय इस मामले में मुकदमा चला रहा है। बयान में आगे कहा गया कि मामले की एफबीआई, आईसीई और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने जांच की है।

    यह भी पढ़ें: यूपी के फतेहपुर में ट्र‍िपल मर्डर से सनसनी, किसान नेता, पुत्र और भाई की गोली मारकर हत्या; मौके पर पहुंची पुल‍िस फोर्स

    यह भी पढ़ें: 'बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे... मुद्रा योजना के लाभार्थियों से ऐसा क्यों बोले PM मोदी?