Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के मगदान में फंसा एयर इंडिया का विमान लौटा मुंबई, इंजन में खराबी के बाद हुई थी आपात लैंडिंग

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 12:18 AM (IST)

    विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा बोइंग 777-200एलआर विमान जीडीएक्स से रवाना हो चुका है और मुंबई के रास्ते में है। दरअसल मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आ गई थी।

    Hero Image
    एयर इंडिया का विमान मुंबई के लिए रवाना (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। रूस के मगदान में फंसे एयर इंडिया का बोइंग विमान एकदम दुरुस्त हो गया है और मुंबई लौट आया है। एक सूत्र के मुताबिक, विमान में दो पायलट और चालक दल के आठ सदस्य थे।

    इससे पहले विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था,

    हमारा बोइंग 777-200एलआर विमान जीडीएक्स से रवाना हो चुका है और मुंबई के रास्ते में है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारी इंजीनियरिंग टीम ने विमान के इंजनों में से एक के तेल सिस्टम में खराबी को ठीक कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा था कि आज जीडीएक्स से उड़ान भरने से पहले विमान को सभी सुरक्षा मानकों पर जांचा गया और यह प्रमाणित किया गया कि विमान सेवा योग्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 777-200एलआर विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान को रूस के मगदान में आपात स्थिति में उतारा गया था।

    इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। हालांकि, बाद में विमान में सवार लोगों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचा दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें एयर इंडिया के फंसे हुए यात्रियों को एक स्कूल के फर्श पर सोते हुए दिखाया गया था।