रूस के मगदान में फंसा एयर इंडिया का विमान लौटा मुंबई, इंजन में खराबी के बाद हुई थी आपात लैंडिंग
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा बोइंग 777-200एलआर विमान जीडीएक्स से रवाना हो चुका है और मुंबई के रास्ते में है। दरअसल मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आ गई थी।

नई दिल्ली, एजेंसी। रूस के मगदान में फंसे एयर इंडिया का बोइंग विमान एकदम दुरुस्त हो गया है और मुंबई लौट आया है। एक सूत्र के मुताबिक, विमान में दो पायलट और चालक दल के आठ सदस्य थे।
इससे पहले विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था,
हमारा बोइंग 777-200एलआर विमान जीडीएक्स से रवाना हो चुका है और मुंबई के रास्ते में है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारी इंजीनियरिंग टीम ने विमान के इंजनों में से एक के तेल सिस्टम में खराबी को ठीक कर दिया गया है।
Our B777-200LR aircraft, which was grounded in Magadan, Russia following the diversion of AI173 DEL-SFO on 6th June, has departed GDX and is on its way to Mumbai (BOM). We can confirm that a defect in the oil system of one of the aircraft’s engines has been rectified by our… pic.twitter.com/dxxJ7FIln3
— ANI (@ANI) June 10, 2023
उन्होंने कहा था कि आज जीडीएक्स से उड़ान भरने से पहले विमान को सभी सुरक्षा मानकों पर जांचा गया और यह प्रमाणित किया गया कि विमान सेवा योग्य है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के बोइंग 777-200एलआर विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आ गई। जिसकी वजह से विमान को रूस के मगदान में आपात स्थिति में उतारा गया था।
इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। हालांकि, बाद में विमान में सवार लोगों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचा दिया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें एयर इंडिया के फंसे हुए यात्रियों को एक स्कूल के फर्श पर सोते हुए दिखाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।