अब हिंडन एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया एक्सप्रेस, पश्चिम यूपी के लोगों को होगी सहूलियत
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु चेन्नई गोवा जम्मू और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू कर दी हैं। कुल 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी। यह एयरलाइन NCR में दो एयरपोर्ट से सेवा देने वाली पहली कंपनी बनी। इससे गाजियाबाद मेरठ नोएडा समेत कई इलाकों के यात्रियों को त्वरित कनेक्टिविटी मिलेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इन सेवाओं का उद्घाटन किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता शहरों के लिए उड़ानें संचालित होंगी। कोलकाता-हिंडन मार्ग पर पहली उड़ान 09:30 बजे उतरी, जबकि हिंडन से गोवा के लिए पहली उड़ान 10:40 बजे रवाना हुई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन हवाई अड्डे से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो पांच प्रमुख गंतव्यों - बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता को सीधे जोड़ेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस, एक टाटा उद्यम और एयर इंडिया की सहायक कंपनी है, जो 39 घरेलू और 16 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों को जोड़ते हुए 400 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है, जिसके बेड़े में 99 विमान हैं, जिनमें 63 बोइंग 737 और 36 एयरबस ए320 शामिल हैं। इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाओं का उद्घाटन किया।
NCR में दो एयरपोर्ट से सेवा देना वाली पहली विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डीईएल) और हिंडन हवाई अड्डे (एचडीओ) दोनों से परिचालन के साथ, एयर इंडिया एक्सप्रेस दो हवाई अड्डों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सेवा करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। यह रणनीतिक विस्तार उत्तरी और पूर्वी दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए कनेक्टिविटी देगा।
खास तौर से गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा के अलावा अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग, वैशाली आदि प्रमुख इलाके नई हवाई सेवाओं से आसानी से जुड़ जाएंगे। इससे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और कोलकाता से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक त्वरित पहुंच प्राप्त होगी।
"हिंडन से सेवाओं का शुभारंभ इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूदा परिचालन को पूरक बनाएगा, जो हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विमानन बुनियादी ढांचे के विस्तार के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाता है।" राममोहन नायडू, नागरिक उड्डयन मंत्री
एयर इंडिया ने कही ये बात
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, "जैसे-जैसे भारतीय हवाई बाजार बढ़ता और परिपक्व होता है, महानगरीय क्षेत्रों को कई हवाई अड्डों द्वारा सेवा दी जा सकती है, जैसा कि हम लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो जैसे शहरों में देखते हैं। हिंडन से मिलने वाली सेवाएं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हमारे व्यापक परिचालन का पूरक होंगी, जहां से हम 18 घरेलू और चार अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सेवाएं देते हैं।"
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक ने कहा, "हमारे बेड़े ने 100 विमानों का आंकड़ा पार कर लिया है, हम विस्तार की अपनी यात्रा जारी रखेंगे और भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में निर्बाध और किफायती उड़ान अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित रहेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।