होटल बुकिंग कैंसिलेशन, सामान गुम.... एअर इंडिया प्लेन क्रैश के पीड़ितों से इंश्योरेंस कंपनियों को मिल रहे इस तरह के क्लेम
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों से बीमा कंपनियों को कई दावे मिले हैं जिनमें यात्रा रद्द होने सामान गुम होने और आकस्मिक मृत्यु जैसे मामले शामिल हैं। किसान क्रेडिट कार्ड धारकों समेत यात्रा व्यक्तिगत दुर्घटना और जीवन बीमा के तहत दावे आए हैं। कंपनियाँ दावों का प्राथमिकता से निपटान करने और पीड़ितों के परिवारों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पीटीआई, अहमदाबाद। होटल बुकिंग रद होने से लेकर सामान गुम होने तक और आकस्मिक मृत्यु कवरेज से लेकर यात्रा योजना कैंसिल करने तक बीमा कंपनियों को अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के स्वजनों से कई तरह के दावे प्राप्त हुए हैं।
इस घटना के बाद किसान क्रेडिट कार्ड धारकों सहित यात्रा, व्यक्तिगत दुर्घटना और जीवन बीमा जैसी विभिन्न बीमा श्रेणियों के तहत दावे सामने आए हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की स्वास्थ्य उत्पाद, संचालन और सेवा प्रमुख प्रिया देशमुख ने कहा, 'हमें मुख्य रूप से यात्रा बीमा और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा उत्पादों के अंतर्गत दावे प्राप्त हुए हैं। इनमें आकस्मिक मृत्यु, सामान की क्षति, यात्रा तथा होटल बुकिंग कैंसिल शामिल हैं।
इंश्योरेंस कंपनियों ने जताई प्रतिबद्धता
उन्होंने कहा कि हम निर्बाध सहायता प्रदान करने और समय पर निपटान सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रहे हैं। हम इस कठिन समय में अपने पालिसीधारकों और उनके परिवारों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एक अधिकारी ने कहा कि उसे व्यक्तिगत दुर्घटनाओं और समुद्री माल से संबंधित दावे प्राप्त हुए हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 'हमें यात्रा, व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज से संबंधित तीन दावे और समुद्री माल बीमा के अंतर्गत एक दावा प्राप्त हुआ है।' समुद्री कार्गो बीमा आमतौर पर सड़क, रेल, हवाई, समुद्री या कुरियर के माध्यम से पारगमन में माल बीमा को कवर करता है। व्यक्तिगत दुर्घटना दावे एक महत्वपूर्ण श्रेणी के रूप में उभरे हैं, जो जीवन बीमा के बाद दूसरे स्थान पर है। न्यू इंडिया एश्योरेंस के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने व्यक्तिगत दुर्घटनाओं से संबंधित सात और समूह व्यक्तिगत दुर्घटना से संबंधित पांच दावों का निपटारा किया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50,000 रुपये का एक दावा प्राप्त हुआ। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सीओओ मनु लावण्या ने कहा कि 'कंपनी की इंस्टाक्लेम प्रक्रिया के तहत हम एक पीडि़त के दावे को केवल तीन घंटे के भीतर ही निपटाने में सफल रहे, जो सहानुभूतिपूर्ण कार्रवाई पर हमारे फोकस को दर्शाता है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।