Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा हांगकांग, एक दिन में 3 ड्रीमलाइनर विमान में आई खराबी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:56 AM (IST)

    हाल ही में बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएँ सामने आई हैं। हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को तकनीकी खराबी के कारण वापस हांगकांग लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। लंदन से चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग ड्रीमलाइनर और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की एक अन्य बोइंग ड्रीमलाइनर को भी तकनीकी कारणों से वापस लौटना पड़ा।

    Hero Image
    हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को वापस भेज दिया गया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में बोइंग की ड्रीमलाइनर विमानों तकनीकी खराबियों और सुरक्षा चिंताओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद अब हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का संदेह होने के कारण वापस हांगकांग लौटना पड़ा। ये प्लेन भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो और बोइंग ड्रीमलाइनर को लौटना पड़ा वापस

    बता दें सोमवार को बोइंग ड्रीमलाइनर से जुड़ी दो अन्य घटनाएं भी सामने आईं। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग ड्रीमलाइनर को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। वहीं, फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की एक अन्य बोइंग ड्रीमलाइनर को बम की धमकी मिलने के बाद वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा।

    (एएनआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के रहस्य से अब हटेगा पर्दा! कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हुआ बरामद