अब दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा हांगकांग, एक दिन में 3 ड्रीमलाइनर विमान में आई खराबी
हाल ही में बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएँ सामने आई हैं। हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को तकनीकी खराबी के कारण वापस हांगकांग लौटना पड़ा। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था। लंदन से चेन्नई जा रही ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग ड्रीमलाइनर और फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की एक अन्य बोइंग ड्रीमलाइनर को भी तकनीकी कारणों से वापस लौटना पड़ा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में बोइंग की ड्रीमलाइनर विमानों तकनीकी खराबियों और सुरक्षा चिंताओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे के बाद अब हांगकांग से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का संदेह होने के कारण वापस हांगकांग लौटना पड़ा। ये प्लेन भी बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान है।
Air India flight AI315 en route from Hong Kong to Delhi was forced to return to its origin after the pilot suspected a technical issue mid-air. The flight, AI315, operated by a Boeing 787-8 Dreamliner, departed Hong Kong for Delhi: Sources
— ANI (@ANI) June 16, 2025
दो और बोइंग ड्रीमलाइनर को लौटना पड़ा वापस
बता दें सोमवार को बोइंग ड्रीमलाइनर से जुड़ी दो अन्य घटनाएं भी सामने आईं। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली ब्रिटिश एयरवेज की बोइंग ड्रीमलाइनर को तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा। वहीं, फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जा रही लुफ्थांसा की एक अन्य बोइंग ड्रीमलाइनर को बम की धमकी मिलने के बाद वापस फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा।
(एएनआई इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के रहस्य से अब हटेगा पर्दा! कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हुआ बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।