Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Air India Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के रहस्य से अब हटेगा पर्दा! कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर हुआ बरामद

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 11:37 AM (IST)

    अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में बड़ी सफलता मिली है। जांचकर्ताओं ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) बरामद कर लिया है। इससे पहले फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) भी मिला था। हादसे में 270 लोगों की जान गई। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच कार्यों का जायजा लिया।

    Hero Image
    जांचकर्ताओं ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को बरामद कर लिया है।

    पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए दिल दहला देने वाले एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में अहम कामयाबी मिली है। जांचकर्ताओं ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को बरामद कर लिया है। इससे पहले फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) भी मिल चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में 270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हादसे की जांच कर रही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने पहले सिर्फ फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर के मिलने की तस्दीक की थी। लेकिन अब कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी बरामद हो गया है।

    वहीं, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने रविवार को घटना स्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने जांच और राहत कार्यों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया।

    अलग-अलग विभागों के आला अफसरों की मीटिंग

    अधिकारियों ने पी के मिश्रा को बताया कि दोनों ब्लैक बॉक्स सुरक्षित हैं। इनके मिलने से हादसे की वजह का पता लगाना आसान हो जाएगा। एएआईबी ने जांच शुरू कर दी है, जबकि अमेरिकी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड भी अलग से जांच कर रहा है, क्योंकि विमान अमेरिका में बना था।

    पी के मिश्रा ने सर्किट हाउस में एक हाई-लेवल मीटिंग भी की है। इस मीटिंग में केंद्र और राज्य सरकार के आला अफसरों, एएआईबी और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी शामिल रहे। मीटिंग में राहत, बचाव और जांच के कामों पर विस्तार से बात हुई।

    पी के मिश्रा ने पत्रकारों से कहा, "इस हादसे की भयानकता से मैं बहुत दुखी हूं। हर कोई उदास है। पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करना और उनका दर्द बांटना हमारा फर्ज है।"

    यह भी पढ़ें: बोइंग के दो ड्रीमलाइनर पर मंडराया 'काल'! अहमदाबाद हादसे के बाद लंदन और फ्रैंकफर्ट से भारत आ रहे विमान के सामने आई बड़ी मुसीबत