Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट के क्या थे आखिरी शब्द? एविएशन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 11:42 PM (IST)

    Air India crash अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश से पहले पायलट का संदेश सामने आया है। विमानन मंत्रालय के अनुसार पायलट ने उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे मेडे मेडे का संदेश भेजा था। विमान में 242 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद विमान गिरने लगा था।

    Hero Image
    एविएशन मिनिस्ट्री ने पायलट ने उड़ान भरने के बाद 1.39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आखिरी संदेश भेजा था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश पहले पायलट का मैसेज अब सामने आया है। दरअसल एविएशन मिनिस्ट्री ने पायलट की ओर से भेजे गए आखिरी मैसेज की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एविएशन मिनिस्ट्री ने शनिवार को बताया कि विमान के पायलट ने उड़ान भरने के बाद 1.39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आखिरी संदेश भेजा था।

    'मेडे, मेडे मेडे'

    एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, विमान को उड़ा रहे कैप्टन सुमीत सभरवाल और उनके चालक दल की ओर से आखिरी शब्द 'मेडे, मेडे, मेडे' कहा गया था। इसके विमान एक हॉस्टल की छत से टकरा गया और विमान में भयानक विस्फोट हुआ।

    विमानन मंत्रालय के सचिव एस.के. सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अधिकारियों को दुर्घटना की सूचना "दोपहर करीब 2 बजे" दी गई।

    एस.के सिन्हा ने कहा, "हमें जानकारी मिली कि अहमदाबाद से गैटविक लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमें अहमदाबाद एटीसी के जरिए तुरंत इसकी विस्तृत जानकारी मिली। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 10 चालक दल के सदस्य और दो पायलट शामिल थे।"

    "विमान ने दोपहर 1.39 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड में, लगभग 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद, यह गिरने लगा, यानी इसकी ऊंचाई कम होने लगी। पायलट ने अहमदाबाद एटीसी को सूचित किया और 'मेडे' का सिग्नल दिया। जब एटीसी ने संपर्क करने की कोशिश की, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला।"

    एस.के सिन्हा, सचिव, विमानन मंत्रालय

    विमानन मंत्रालय के सचिव ने कहा, "ठीक एक मिनट बाद विमान मेधानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो हवाई अड्डे से दो किलोमीटर दूर है। कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर थे।"

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Air India Crash: अहमदाबाद दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को एअर इंडिया देगा 25 लाख रुपये, टाटा समूह के मुआवजे से अलग है यह रकम