Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Crash: अहमदाबाद दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को एअर इंडिया देगा 25 लाख रुपये, टाटा समूह के मुआवजे से अलग है यह रकम

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 09:04 PM (IST)

    Air India Plane Crash एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक मदद की घोषणा की है। यह सहायता राशि टाटा संस द्वारा पहले घोषित 1 करोड़ रुपये के मुआवजे के अतिरिक्त होगी। कंपनी पीड़ितों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    यह राशि टाटा संस की ओर से पहले से घोषित 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि के अतिरिक्त होगी।

    पीटीआई, मुंबई। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर एअर इंडिया ने शनिवार को एलान किया कि मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की अंतरिम आर्थिक मदद दी जाएगी।

    यह राशि टाटा संस की ओर से पहले से घोषित 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि के अतिरिक्त होगी। यह हादसा गुरुवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ। इस हादसे में कम से कम 270 लोगों की जान चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर संभव मदद देंगे, हर कोशिश में जुटे हैं'

    एअर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने एक वीडियो संदेश में कहा, "हम तुरंत आर्थिक सहायता के लिए मृतकों के परिवारों और बचे हुए लोगों को 25 लाख रुपये, यानी करीब 21,000 ब्रिटिश पाउंड, की अंतरिम मदद देंगे।"

    उन्होंने बताया कि यह राशि टाटा संस की ओर से पहले घोषित 1 करोड़ रुपये (लगभग 85,000 ब्रिटिश पाउंड) के अतिरिक्त है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा था कि समूह इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देगा। यह कदम पीड़ित परिवारों के लिए बड़ा सहारा साबित होगा।

    कैंपबेल ने बताया कि 200 से ज्यादा प्रशिक्षित सहायक कर्मचारी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए तैनात किए गए हैं। हरेक परिवार को एक समर्पित सहायक नियुक्त किया गया है। ये सहायक काउंसलिंग और अन्य सेवाएं मुहैया करेगा।

    उन्होंने कहा, "हमारी टीमें परिवारों और अधिकारियों के साथ मिलकर अपनों को उनके परिजनों और निजी सामान से मिलाने की प्रक्रिया में जुटी हैं।"

    एअर इंडिया ने यह भी कहा है कि बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांच डीजीसीए के निर्देशानुसार पूरी की जाए। कैंपबेल ने कहा, "हम नियामक की ओर से तय समयसीमा में सभी जांच पूरी करेंगे।"

    यह भी पढ़ें: समंदर में टली बड़ी आफत! केरल तट के पास Indian Coast Guard ने सिंगापुर के जहाज का किया रेस्क्यू, लगी थी भयानक आग