Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: विमान हादसे के बाद बढ़ी चिंता, 41% लोग फ्लाइट की टिकट बुक कराने से पहले कर रहे इस खास चीज की जांच

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    हाल ही में अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे के बाद लोगों में विमानों को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोकल सर्कल्स के सर्वेक्षण के अनुसार 40% से अधिक लोग अब विमान के प्रकार की जांच करके टिकट बुक कर रहे हैं। 2022 में यह आंकड़ा केवल 10% था। सर्वेक्षण में बोइंग 787-8 के संचालन पर रोक लगाने की मांग उठी है।

    Hero Image
    विमान हादसे के बाद यात्रियों में बढ़ी चिंता (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हाल ही में एअर इंडिया का विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई। इस हादसे का खौफ लोगों के मन में बैठ गया है और यही कारण है कि लोग अब विमान के प्रकारको देखकर टिकट बुक करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार देश में 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग अब एअरलाइंस द्वारा उपयोग किए जा रहे विमान के प्रकार की जांच करने के बाद टिकट बुक कर रहे हैं। इस सर्वेक्षण में 294 जिलों से 40 हजार से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई।

    साल 2022 में किए गए सर्वेक्षण में केवल 10 प्रतिशत लोगों ने बुकिंग से पहले विमन के प्रकार की जांच करने की बात कही थी। लेकिन अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 41 प्रतिशत हो गया है।

    बोइंग 787-8 का संचालन बंद करने की मांग

    सर्वेक्षण में पाया गया कि लोगों ने बोइंग 787-8 के संचालन पर रोक लगाने की मांग उठाई है। एअर इंडिया की दुर्घटना के बाद विश्व स्तर पर हुई कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में यात्रियों में विमान को लेकर चिंता बढ़ गई है।

    सर्वेक्षण में शामिल 56 प्रतिशत एअरलाइन यात्री इस बात के पक्ष में हैं कि सरकार को सभी मुद्दों की जांच व समाधान होने तक बोइंग 787-8 के संचालन पर रोक लगानी चाहिए। वहीं, 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जब तक स्पष्ट सबूत नहीं मिल जाते, तब तक इसे उड़ाने से नहीं रोका जाना चाहिए।

    सर्वेक्षण में क्या आया सामने?

    • सर्वेक्षण में 73 प्रतिशत लोगों ने बुकिंग से पहले किराए पर विचार करने की बात कही है।
    • 64 प्रतिशत लोगों ने एअरलाइन की विश्वसनीयता को देखा।
    • 59 प्रतिशत लोगों ने उड़ान के समय को प्राथमिकता दी।
    • 5 प्रतिशत लोगों ने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।

    कैसे बढ़ेगी लोगों की विश्वनीयता?

    विशेषज्ञों के अनुसार, यात्रियों का विश्वास दोबारा जीतने के लिए DGCA को सभी 33 विमानों की जांच पूरी करनी होगी और साथ ही पिछले साल एअर इंडिया द्वारा अपनाए गए रखरखाव के तरीकों का मिल्यांकन करना होगा।

    इन तरीकों को अपनाने के बाद ही इसका निर्णय लिया जाना चाहिए कि एअर इंडिया 787-8 विमान उड़ाने के लिए फिट हैं या नहीं।

    Air India Plane Crash: अब एअरपोर्ट के आसपास विमान सुरक्षा और होगी सख्त, ऊंची इमारतों पर सरकार की नजर; होगा बड़ा एक्शन