'अब तो फिल्म हिट होने जा रही, भगदड़ के बाद मुस्कुराकर बोले अल्लू अर्जुन', ओवैसी ने लगाया संगीन आरोप
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने पुष्पा 2 के फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन पर संगीन आरोप लगाया। हालांकि ओवैसी के आरोप पर अल्लू अर्जुन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन पूरी तरह से एक दुर्घटना थी। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।

एएनआई, हैदराबाद। हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन का नाम नहीं लिया। मगर उन पर संगीन आरोप लगा दिया।
अकबरुद्दीन ने कहा कि मैं उस मशहूर फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता। मगर मुझे जानकारी मिली है कि जब उस फिल्म स्टार को बताया गया कि थिएटर के बाहर भगदड़ मची है... दो बच्चे गिर गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है तो उस स्टार ने मुस्कुराते हुए कहा कि 'फिल्म अब हिट होने जा रही है।'
अकबरुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि इसके बावजूद अल्लू अर्जुन ने पूरी फिल्म देखी और जाते समय भीड़ की तरफ हाथ हिलाया। वह संदेश दे रहे हैं कि सरकार अन्याय कर रही है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने घायलों का हालचाल जानने की भी जहमत तक नहीं उठाई। अकबरुद्दीन ओवैसी ने यह बयान तेलंगाना विधानसभा में दिया है।
सीएम ने कहा- किसी को विशेष छूट नहीं मिलेगी
अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में मुद्दा उठाया तो सीएम रेवंत रेड्डी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी कोई विशेष छूट नहीं मिलेगी। लोगों के जीवन की रक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली सर्किल इंस्पेक्टर ने अनुरोध को अस्वीकार करते हुए एक लिखित उत्तर दिया था। इसमें कहा गया था कि चूंकि थिएटर भीड़भाड़ वाली जगह पर है और इसमें केवल एक ही निकास और प्रवेश द्वार है। इस वजह से पुलिस नियंत्रित नहीं कर पाएगी। भीड़ को प्रबंधित करने की चिंताओं की वजह से पुलिस ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।
4 दिसंबर को हुई थी भगदड़
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 फिल्म की स्क्रीनिंग थी। फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन भी यहां पहुंचे। साथ में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी थीं। अपने चाहते अभिनेता की एक झलक पाने को बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। देखते ही देखते भारी भीड़ बेकाबू हो गई। इससे संध्या थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
परिवार को 25 लाख देने का किया था एलान
भगदड़ में आठ वर्षीय श्री तेज नाम का बच्चा भी घायल हुआ है। उसे सिंकदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भगदड़ में श्री तेज की 35 वर्षीय मां रेवती की मौत हो चुकी है। घटना के बाद अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने पीड़ित परिवार से माफी मांगी थी। इसके अलावा अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का भी एलान किया था।
जमानत पर बाहर हैं अल्लू अर्जुन
भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया। हालांकि उन्हें अदालत से जमानत मिल चुकी है। भगदड़ विवाद पर अल्लू अर्जुन ने कहा कि यह एक हादसा था। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए माफी मांगता हूं। गलत जानकारी फैलाई जा रही हैं।
हर घंटे ले रहा हूं बच्चे का अपडेट
अल्लू अर्जुन ने आगे कहा कि मैं अस्पताल में भर्ती बच्चे के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है.. यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं। झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कैसे धनकुबेर बना पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा? 234 किलो चांदी व 52 किलो सोना मिला, फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें
यह भी पढ़ें: यूपी के 15 लाख परिवारों को मिलेगा 201 सरकारी योजनाओं का लाभ, हर गांव से तैयार होगी लिस्ट
#WATCH | Hyderabad | On Sandhya Theatre incident, AIMIM Leader Akbaruddin Owaisi says, “I do not want to name that famous film star, but as per my knowledge, when that film star was told that there was a stampede outside the theatre, two children had fallen and a woman had died,… pic.twitter.com/eEBH7tSSfd
— ANI (@ANI) December 21, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।