ओवैसी को बड़ा झटका, एकमात्र हिंदू पार्षद ने AIMIM से दिया इस्तीफा; क्या है वजह?
खरगोन नगर निकाय में एआइएमआइएम पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जिसमें उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। एआइएमआइएम की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद अरुणा के पति ने मतांतरण के दबाव और छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं जबकि अरुणा ने इन आरोपों को खारिज किया है।

जेएनएन, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन नगर निकाय में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम की पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। अरुणा एआइएमआइएम की एकमात्र हिंदू महिला पार्षद हैं।
उन्होंने अपना त्यागपत्र हैदराबाद स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में भेजा है, जिसमें पारिवारिक और निजी कारणों का उल्लेख किया गया है। उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते वह पार्टी छोड़ रही हैं।
पति ने लगाए कई आरोप
उनके पति श्यामलाल ने उन पर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था और यह भी कहा कि वह लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
छवि खराब करने का भी लगाया आरोप
अरुणा ने स्पष्ट किया कि उन पर लगे मतांतरण के आरोप उनकी पार्टी के कारण हैं और कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिसमें उनके पति भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर 50 लाख रुपये डोनेशन लेने का आरोप भी गलत है।
2022 में जीता था चुनाव
अरुणा ने 15 दिन पहले एसपी धर्मराज मीना को आवेदन देकर पति पर जान से मारने की धमकी देने और नगर पालिका में काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि अरुणा वर्ष 2022 के निकाय चुनाव में खरगोन के वार्ड दो से एआइएमआइएम के टिकट पर चुनाव जीतकर सुर्खियों में आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।