'इन जालिम लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट खत्म हो जाए', ओवैसी ने बिहार की धरती से किसके लिए कह दी यह बात?
Asaduddin Owaisi In Bihar असदुद्दीन ओवैसी आज पूर्वी चंपारण के ढाका पहुंचे। वहां जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर दुख व्यक्त किया और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की।

डिजिटल डेस्क, ढाका (पूर्वी चंपारण)। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को पूर्वी चंपारण के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ढाका में एक जनसभा को संबोधित किया।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि इस मसले पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है।
हिमांशी का किया जिक्र
हिमांशी (मृत भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी) का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे अपनी शादी के 6 दिन बाद वहां गए थे। आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला।
ओवैसी ने कहा कि हिमांशी उन लोगों को संदेश देती हैं जो हमारे देश में रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाते हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है, लेकिन वो मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं।
आगे ओवैसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपने पति को खो दिया है।
पाकिस्तान के चेहरों पर ला रहे मुस्कुराहट
उन्होंने कहा कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि अमन और मोहब्बत को बढ़ावा देना है, ताकि हम देश को मजबूत रख सकें। जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के चेहरों पर मुस्कुराहट ला रहे हैं।
ओवैशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इन जालिम लोगों के चेहरों से मुस्कुराहट खत्म हो जाए। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान बार-बार भारत पर हमला करता है।
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कड़े फैसले लिये जाएं और हम केंद्र सरकार के फैसले के साथ हैं। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई। ओवैसी ने कहा कि सभी लोग जिनकी हत्या हुई है उनको शहीद का दर्जा दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।