Nawada News: नवादा के 25 गांवों में होने जा रहा नया काम, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी
मेसकौर प्रखंड में सड़क निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। नवादा के डीएम और बीडीओ के मार्गदर्शन में पथ निर्माण विभाग द्वारा पिछले एक साल में करोड़ों रुपये की 25 सड़कों को स्वीकृति मिली है। इससे ग्रामीणों में खुशी है क्योंकि सड़क बनने से अर्थव्यवस्था सुधरेगी नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी और किसानों को बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी।

संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपर्ण होती है। पानी, बिजली, संचार और सड़क। सरकार गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने पर ध्यान दे रही है।
नवादा के डीएम रवि प्रकाश एवं मेसकौर बीडीओ पंकज कुमार के निर्देशन में मेसकौर प्रखंड में लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
पिछले एक साल में पथ निर्माण विभाग द्वारा मेसकौर में कई सड़कें बनाई गई है। इस विकास कार्य का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के हर हिस्से को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ना है।
बीते सिर्फ एक साल और इस साल में मिलाकर पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली 25 सड़कों के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
इस जानकारी से इलाके के ग्रामीणों में खुशी है। मेसकौर प्रखंड के विकास के लिए सड़क निर्माण को प्राथमिकता देते हुए वित्तीय सहायता और संसाधनों को मंजूरी दी है।
इलाके में सड़क निर्माण हो जाने से इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। यहां की नागरिकों की सुविधाएं बढ़ेंगी।
विद्यार्थियों को स्कूलों, कालेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में पहुंचने में आसान होगी। किसान अपनी फसल आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे। बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाने में सहुलियत होगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से तेतरिया पक्की सड़क से केवया मोड़ तक की सड़क पर दो करोड़ 42 लाख खर्च होंगे। नवादा-गया रोड से मंझवे से हरला-चंसारा तक 1762 लाख रुपये खर्च होंगे।
बिसियाईत से पवई तक में 382 लाख रुपये खर्च होंगे। मेसकौर बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अनेक जगहों पर नई सड़क बनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। शीघ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
मेसकौर में इन प्रमुख सड़कों का होना है निर्माण
- तेतरिया पक्की सड़क से केवया मोड़
- मंझवे से हरला होते चंसारा
- मंझवे से मेसकौर तेतरिया
- बिसिआईत से पवई
- अरंडी पथ से बिहारी बीघा
- बड़ोसर पथ से गुलजार बीघा
- लौंद सिरदला पथ से नोनी
- मेसकौर तेतरिया से महराजवन
- मंझवे नरहट पथ से बेलदारी
- बिसिआईत पवई सड़क से नीमचक तक
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।