'बंटवारे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार...', NCERT सिलेबस में बदलाव पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद में NCERT की नई किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का विरोध हो रहा है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर मुसलमानों को विभाजन का जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है। ओवैसी ने कहा कि वीर सावरकर और माउंटबेटन विभाजन के लिए जिम्मेदार थे न कि मुसलमान। उन्होंने NCERT पर महात्मा गांधी की हत्या के तथ्य को हटाने का भी आरोप लगाया।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। स्कूल के पाठ्यक्रम में नई NCERT किताबों को शामिल करने का कई लोग विरोध कर रहे हैं। AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।
ओवैसी ने NCERT का सैलेबस बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी को खरी खोटी सुनाई है। ओवैसी का कहना है कि नई किताब में मुसलमानों को विभाजन का जिम्मेदार ठहराया गया है।
ओवैसी का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "बीजेपी ने NCERT का पाठ्यक्रम बदल दिया। मुसलमानों को बंटवारे का जिम्मेदार बताया। हम विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।"
ओवैसी के अनुसार,
वीर सावरकर ने पहली बार विभाजन के नारे लगाए थे। माउंटबेटन बंटवारे के जिम्मेदार हैं। उस समय की कांग्रेस सरकार के कारण बंटवारा हुआ था। हम कैसे विभाजन के जिम्मेदार हो गए?
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है, "नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था? यह भी उन्होंने किताब से हटा दिया"
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "This BJP has changed the NCERT syllabus, held Muslims responsible for the partition, we are not responsible for the partition... Savarkar was the first to raise the slogan of partition, Mountbatten is responsible… pic.twitter.com/ipplPV9rCA
— ANI (@ANI) September 13, 2025
NCERT पर सियासी घमासान
बता दें कि NCERT के नए पाठ्यक्रम में बंटवारे का जिक्र करते हुए मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस लीडरशिप और वायसराय माउंटबैटन को जिम्मेदार ठहराया था। 17 अगस्त को असम विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नुमल मोमिन समेत वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी को जिन्ना का नया अवतार कहा था।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोमिन ने कहा, "वो (राहुल गांधी) मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका निभा रहे हैं। वो जिन्ना का नया अवतार हैं।"
(समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'हिंदी ने देश को भाषाई रूप से एकजुट किया', अमित शाह आज अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन होंगे शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।