Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तमिलनाडु में राजनीतिक हलचल तेज, अन्नाद्रमुक को टिकट के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 12:34 AM (IST)

    आगामी विधानसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (एआइएडीएमके) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी को उम्मीदवार चयन प्रक ...और पढ़ें

    Hero Image

    अन्नाद्रमुक को 10 हजार से अधिक टिकट का आवेदन (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, चेन्नईआगामी विधानसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक (एआइएडीएमके) में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पार्टी को उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के पहले चरण में ही 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो संगठन के भीतर भारी उत्साह और सक्रियता को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के अनुसार, कुल 10,175 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में होने वाले 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए टिकट की मांग की है।

    इनमें एक बड़ी संख्या उन कार्यकर्ताओं की भी है जिन्होंने पार्टी के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई है। ऐसे आवेदनों की संख्या 2,187 बताई गई है।