Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला ने किया 119 विधायकों के समर्थन का दावा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:37 PM (IST)

    पार्टी प्रवक्ता वैगई चिलवन ने कहा, 'मुख्यमंत्री ओ पन्नीसेलवम को पास 7 विधायकों का समर्थन है और विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान वो अपना बहुमत ही साबित नहीं कर सकते हैं।

    शशिकला ने किया 119 विधायकों के समर्थन का दावा

    चेन्नई(पीटीआई)। दो गुटों में बटी एआइएडीएमके में सत्ता की चाभी किसके हाथ लगेगी इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। दोनों गुट अपने-अपने दावे ठोक रहा है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता ने कहा कि अपने विधायकों का बहुमत महासचिव वी के शशिकला के समर्थन में है, उन्हें राज्यपाल विद्यासागर न्योता भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी प्रवक्ता वैगई चिलवन ने कहा कि मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम को पास 7 विधायकों का समर्थन है और विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान वो अपना बहुमत साबित नहीं कर सकते हैं। पार्टी विधायकों का बहुमत चिन्नअम्मा(शशिकला) के साथ है और हम विधानसभा में अपनी ताकत साबित करेंगे। शशिकला अन्नाद्रमुक की निर्वाचित विधायक दल की नेता हैं इसलिए राज्यपाल को उन्हें सरकार बनाने के लिए न्योता देना चाहिए। 11 विधायक पन्नीसेलवम के गुट में शामिल हो गए हैं। इस पर वैगई ने कहा, 'यह सभी विधायक शशिकला के पास वापस लौटेंगे।'

    राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया। सरकार के चीफ प्रॉसिक्यूटर ने मद्रास हाई कोर्ट को बताया है कि 119 विधायकों ने शपथपत्र सौंप दिए हैं। ये सभी विधायक गोल्डन बे रिसॉर्ट सहित 2 रिसॉर्ट्स में ठहरे हुए हैं। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर आर राजारत्नम के मुताबिक शपथपत्र में इन विधायकों ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के इस आरोप को खारिज किया है कि एअाईएडीएमके महासचिव वी के शशिकला ने उनको वहां बंदी बनाकर रखा है। हालांकि, विधायकों की यह संख्या शशिकला के उस दावे के उलट है जिसके मुताबिक उनको पार्टी के 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

    उधर, शशिकला सोमवार को फिर रेसॉर्ट पहुंचीं और विधायकों से मुलाकात की। पिछले 3 दिनों में रिसॉर्ट पर यह उनकी तीसरी विजिट है। ये विधायक बुधवार शाम शशिकला की ओर से बुलाई गई एक मीटिंग में शामिल होने के बाद से इस रिसॉर्ट पर रह रहे हैं। शनिवार सुबह ही पुलिस ने जाकर इन विधायकों से पूछताछ भी की थी और कहा था कि सोमवार को इनके बयान अदालत में सौंप दिए जाएंगे। इसके बाद शशिकला भी रिसॉर्ट गई थीं और कहा था कि उनको वहां ठहरे सभी 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

    यह भी पढ़ें: सेलवम का शशिकला पर हमला, कहा- मगरमच्छ के आंसू बंद करो, विधायकों को छोड़ो

    यह भी पढ़ें: बोम्मई केस के जज ने कहा, तमिलनाडु के राज्यपाल को जल्द करना चाहिए कार्रवाई