AI को लेकर बढ़ रही चिंता, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की प्रमुख रवनीत कौर ने दिए बड़े अपडेट
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की प्रमुख रवनीत कौर ने कहा कि आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से कार्यकुशलता और नवाचार में बढ़ोतरी हो सकती है। सीसीआइ जल्द ही एलआइ के सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक अध्ययन शुरू करेगा। इसके तहत आने वाले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है। निगरानी संस्था सीसीआइ के पास प्रतिस्पर्धा-रोधी तरीकों पर अंकुश लगाने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का अधिकार है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) की प्रमुख रवनीत कौर ने कहा कि आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (एआइ) और मशीन लर्निंग से कार्यकुशलता और नवाचार में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके साथ बाजार एकीकरण और प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार की चिंताएं भी जुड़ी हैं। निगरानी संस्था सीसीआइ के पास प्रतिस्पर्धा-रोधी तरीकों पर अंकुश लगाने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का अधिकार है।
सीसीआइ जल्द ही एलआइ के सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए एक अध्ययन शुरू करेगा। इसके तहत प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) आने वाले हफ्तों में जारी होने की उम्मीद है।
एआइ का उपयोग नियामक कैसे कर सकता है?
आयोग की चेयरपर्सन रवनीत कौर ने एक साक्षात्कार में बताया कि अध्ययन में यह भी देखा जाएगा कि एआइ का उपयोग नियामक कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि ये प्रौद्योगिकियां कार्यकुशलता और नवाचार को बढ़ावा दे सकती हैं, लेकिन बाजार में एकीकरण और प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार से संबंधित चिंताओं को भी बढ़ा सकती हैं।
कौर ने इस बात पर भी जोर दिया कि नियामक इन घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतिस्पर्धा ढांचा मजबूत रहे और नए बदलावों का मुकाबला किया जा सके।
यह भी पढ़ें: SC ने महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी को दी विदेश यात्रा की अनुमति, मणिपुर हिंसा जांच के मामले में किए गए थे नियुक्त
यह भी पढ़ें: Indian Navy के लिए रूस में बन रहे दो घातक युद्धपोत, बेड़े में कब होगें शामिल? जानिए सबकुछ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।