फर्जी वेबसाइट बनाने और फिशिंग मैसेज लिखने में अपराधी कर रहे एआई ऐप का दुरुपयोग

फर्जी वेबसाइट बनाने और फिशिंग मैसेज लिखने में अपराधी कर रहे एआई ऐप का दुरुपयोग

By Sunil Kumar Singh Publish Date: Thu, 18 May 2023 05:33 PM (IST)Updated Date: Sun, 21 May 2023 09:10 AM (IST)

विशेषज्ञों का कहना है कि एआई से बने ऐप ने साइबर अपराधियों का काम न सिर्फ बहुत आसान कर दिया है बल्कि इनकी मदद से ये क्रिमिनल ज्यादा सफाई से अपने काम को अंजाम देने लगे हैं। लोगों के लिए असली-नकली में फर्क करना मुश्किल होगा।

प्राइम खबरें