Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 राज्यों में बम की धमकी देने वाली युवती गिरफ्तार, ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए रची थी साजिश

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    Women sends Bomb Threat to 12 States: गुजरात पुलिस ने रेने जोशिल्दा नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, स्कूलों और बीजे मेडिकल कॉलेज सहित गुजरात और 11 अन्य राज्यों में बम धमाकों की झूठी ईमेल धमकियां भेजी थीं। चेन्नई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली जोशिल्दा ने यह सब एकतरफा प्यार में बदला लेने और दिविज प्रभाकर नामक व्यक्ति को फंसाने के लिए किया था, जिसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। वह अपनी तकनीकी जानकारी का उपयोग करके फेक आईडी और वीपीएन का इस्तेमाल कर रही थी।

    Hero Image

    12 राज्यों को बम की धमकी भेजने वाली रेने जोशिल्दा। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। कुछ समय पहले गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद अहमदाबाद के दो स्कूलों और बीजे मेडिकल कॉलेज में बम ब्लॉस्ट की चेतावनी दी गई। यह सभी धमकियां ईमेल से मिल रही थीं। गुजरात पुलिस महीनों से ईमेल भेजने वाले की तलाश में थी और जब पुलिस की तलाश पूरी हुई तो सच्चाई जानकर सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमेल भेजने वाली युवती का नाम रेने जोशिल्दा है, जो चेन्नई की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भी जोशिल्दा ने बीजे मेडिकल कॉलेज को धमकी भरा मेल भेजा था। हालांकि, उसकी एक चूक ने पुलिस को उसके घर तक पहुंचने का रास्ता दे दिया।

    यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए काम की खबर : किराया बढ़ाने की तैयारी, महंगी हो सकती है ट्रेन की टिकट

    12 राज्यों को भेजी बम की धमकी

    जोशिल्दा ने फेक आईडी बनाकर, वीपीएन और डार्क वेब की मदद से यह धमकी भरे ईमेल भेजे थे। चेन्नई में रहने वाली जोशिल्दा ने बम की धमकी सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि 11 अलग-अलग राज्यों को भी भेजी थीं। इस लिस्ट में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा का नाम शामिल है। ऐसे में 12 राज्यों की पुलिस जोशिल्दा को ढूंढ रही थी।

    अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भी दी धमकी

    12 जून को जब अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर प्लेन क्रैश हुआ तो जोशिल्दा ने फिर से एक धमकी भरा ईमेल भेजा। मेडिकल कॉलेज को भेजे गए इस ईमेल में जोशिल्दा ने लिखा-

    शायद अब तुम्हें मेरी ताकत का अंदाजा लग गया होगा। जैसा कि हमने एक दिन पहले तुम्हें ईमेल भेजा था, आज हमने एअर इंडिया का प्लेन क्रैश कर दिया। हमें पता है पुलिस ने सोचा यह ईमेल झूठा है और तुम लोगों ने उसे नजरअंदाज कर दिया। अब तुम्हे समझ आ गया होगा कि हम मजाक नहीं कर रहे थे।

    गुजरात में दी 21 धमकियां

    जोशिल्दा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 13, जेनेवा लिब्रल स्कूल को 4, दिव्य ज्योति स्कूल को 3 और बीजे मेडिकल कॉलेज को बम ब्लास्ट की धमकी वाला 1 ईमेल भेजा था। स्कूल की शिकायत पर 3 जून 2025 को सरखेज पुलिस थाने में ईमेल भेजने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और साइबर पुलिस उसकी खोज में लग गई।

    सामने आई ये बड़ी वजह

    अब सवाल यह है कि जोशिल्दा ने आखिर यह सबकुछ क्यों किया? इसका जवाब है प्यार में बदला लेने के लिए जोशिल्दा ने यह साजिश रची थी। जी हां, पुलिस अधिकारी शरद सिंघल के अनुसार, "जोशिल्दा किसी दिविज प्रभाकर नामक शख्स से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। हालांकि जोशिल्दा का प्यार एक तरफा था। दिविज ने उससे शादी करने से मना कर दिया और फरवरी में किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। ऐसे में दिविज को फंसाने के लिए जोशिल्दा ने उसी के नाम से फेक ईमेल आईडी बनाई और 12 राज्यों की अलग-अलग जगहों पर धमकी भरे ईमेल भेजे।"

    पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

    रेने जोशिल्दा 2022 से चेन्नई की नामी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट की पोस्ट पर है। वो एक रोबॉटिक्स इंजीनियर है और उसने अपनी तकनीकी जानकारी की मदद से दिविज को फंसाने का प्लान बनाया था। अहमदाबाद पुलिस ने जोशिल्दा को उसके चेन्नई स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- 'भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं', आतंकवाद पर बोले पीएम मोदी