Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: 'आग देखी और ऊपर से कूद गए', लोगों ने बताया विमान हादसे के बाद का मंजर; जब चारों ओर फैल गई अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:46 PM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ जहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में गिरा और एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया जिससे कई छात्र घायल हो गए।

    Hero Image
    अहमदाबाद में उड़ान भरते ही रिहायशी इलाके में गिरा विमान। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ। यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज कुछ सेकेंड बाद ही एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हो गया। ये विमान हवाई अड्डे के पास की एक रिहायशी इलाके में गिरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान हादसे के बाद हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। विमान लगभग साढ़े 600 फीट की ऊंचाई से अचानाक नीचे आने लगा और एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से जा टकराया। जिसके कारण काफी छात्र घायल हो गए। वहीं, कुछ लोगों ने बचने के लिए इमारत की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी।

    इमारत से नीचे कूद गए लोग

    विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे के बाद आस पास के लोगों में डर का माहौल है। इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, इस इमारत में रहने वाले कई लोग बुरी तरीके से जख्मी है, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जीवित बचे लोगों और उनके परिवारों की कहानियों से यह खौफ और भी बढ़ गया। वहीं, स्थानीय निवासी रमीला ने बताया कि विमान के इमारत से टकराने के बाद उनका बेटा किसी तरीके से बच गया। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दोपहर के भोजन के लिए छात्रावास गया था। मुझे लगा कि मैं उसे खो चुकी हूं, लेकिन भगवान की कृपा से वह दूसरी मंजिल से कूद गया और केवल मामूली चोटों के साथ बच गया।

    हादसे के बाद लगी भीषण आग

    बता दें कि विमान के क्रैश होने और इमारत से टकरा जाने के बाद पूरे विमान में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में मेडिकल कॉलेज इमारत में भी आग लग गई। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आग से बचने के लिए लोग ऊपरी मंजिलों से कूद गए।

    उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान

    जानकारी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान की ऊंचाई कम हो गई और वह मेघानी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज छात्रावास की इमारत से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई और इलाके में व्यापक दहशत फैल गई। दुर्घटनास्थल पर घना काला धुआं छा गया था, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 'आंख खोली तो चारों ओर लाशें थीं', विमान हादसे में बाल-बाल बचा 'विश्वास', सुनाई दिल को झकझोर देने वाली आपबीती