AAIB की रिपोर्ट में उठ रहे सवाल, फ्यूल स्विच की जांच करा रहीं कई एयरलाइन, पायलट फेडरेशन बोला- अटकलों से बचें
अहमदाबाद विमान हादसे पर एएआइबी की शुरुआती रिपोर्ट के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ने कहा कि रिपोर्ट कई सवाल उठाती है पर जवाब नहीं देती। संगठन ने अटकलों से बचने का आग्रह किया है। रिपोर्ट में पायलट की संभावित गलती की अटकलों को खारिज करते हुए निष्पक्ष जांच पर जोर दिया गया। कुछ एयरलाइंस बोइंग के फ्यूल स्विच की जांच कर रही हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे में एएआइबी की शुरुआती रिपोर्ट सामने आने के बाद लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब, इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (आइएफएएलपीए) ने कहा है कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआइबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट अपनी प्रकृति के अनुसार ही कई सवाल उठाती है लेकिन जवाब मुहैया नहीं कराती।
संगठन ने इस मामले में सभी पक्षों से अटकलों से बचने का आग्रह किया है। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि पायलट की संभावित गलती दुर्घटना का एक कारण हो सकती है।
फेडरेशन ने किन बातों पर दिया जोर
पायलट फेडरेशन ने 14 जुलाई को एक बयान में कहा कि एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट जांच के सुचारू संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। संगठन के अनुसार, रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस स्तर पर कोई सुरक्षा सुझाव नहीं दिए जा रहे हैं और वे दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कारकों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
फेडरेशन का दावा है कि 100 देशों के एक लाख पायलट इसके सदस्य हैं। आइएफएएलपीए के सदस्य संगठन 'एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन आफ इंडिया' (एएलपीए) ने शनिवार को कहा कि जांच की दिशा पायलट की गलती की ओर झुकाव का संकेत देती है। संगठन ने इस धारणा को खारिज करते हुए निष्पक्ष और तथ्य आधारित जांच पर जोर दिया।
पायलट फेडरेशन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट शुरुआती चरणों में प्राप्त आंकड़ों पर आधारित होता है और इसमें केवल तथ्यात्मक जानकारी और जांच की प्रगति का संकेत होता है। उन्होंने सभी पक्षों से अटकलों से बचने और जांच को पूरी तरह से और उचित तरीके से चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि सभी को प्रारंभिक जानकारी के आधार पर निष्कर्ष निकालने से बचना चाहिए।
कुछ एयरलाइंस बोइंग के फ्यूल स्विच की कर रही जांच
एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद कुछ एयरलाइंस ने बोइंग के ईंधन स्विच की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भारत सरकार ने एयरलाइनों को बोइंग विमान माडलों पर ईंधन स्विच की जांच करने का आदेश दिया था। दक्षिण कोरिया ने भी मंगलवार को अपने एयरलाइनों को इसी तरह का आदेश दिया है। दोनों देशों के अलावा अन्य देशों की एयरलाइनों की ओर से एहतियाती कदम तब उठाए गए जब विमान निर्माता और अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने हाल ही में एयरलाइनों और नियामकों को आश्वस्त किया था कि बोइंग जेट विमानों के ईंधन स्विच लाक सुरक्षित हैं।
एअर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद स्विच लगभग एक साथ रन स्थिति से कटआफ स्थिति में आ गए थे। वहीं, एअर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करेगी, जिसे 12 जून की दुर्घटना के बाद कम कर दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।