Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोइंग विमानों में कोई तकनीकी समस्या नहीं, यूके विमानन नियामक ने कंपनी को दी हरी झंडी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:11 PM (IST)

    ब्रिटिश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसे बोइंग विमानों या उनके ईंधन नियंत्रण स्विचों को लेकर कोई तकनीकी समस्या नहीं दिखी है। वहीं सीएए का यह बयान अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के रुख से मेल खाता है जिसने शनिवार को कहा था कि इस मुद्दे पर नियामक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

    Hero Image
    बोइंग विमानों में कोई तकनीकी समस्या नहीं- यूके विमानन नियामक (सांकेतिक तस्वीर)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसे बोइंग विमानों या उनके ईंधन नियंत्रण स्विचों को लेकर कोई तकनीकी समस्या नहीं दिखी है। सीएए का यह बयान अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के रुख से मेल खाता है, जिसने शनिवार को कहा था कि इस मुद्दे पर नियामक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जारी किया बयान

    एनडीटीवी प्रॉफिट को जवाब देते हुए ब्रिटिश नियामक ने स्पष्ट किया कि उसे बोइंग विमानों लेकर कोई तकनीकी चिंता नहीं है, और ब्रिटिश ऑपरेटरों से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 की घातक दुर्घटना की जांच विमान के ईंधन नियंत्रण प्रणाली में संभावित खामियों पर केंद्रित है।

    यह स्पष्टीकरण यूके सीएए के 2015 के एक दस्तावेज के सामने आने के बाद आया है, जिसमें दिखाया गया था कि नियामक ने बोइंग विमानों में संभावित ईंधन प्रणाली दोष के बारे में चेतावनी दी थी।

    यूके सीएए ने जारी किया था नोटिस

    चूंकि सुरक्षा नोटिस में संपर्क ईमेल पता 15 मई, 2025 को अद्यतन किया गया था, इसलिए इसे पुनः प्रकाशित किया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि यह दस्तावेज अहमदाबाद में हुई घातक हवाई दुर्घटना से एक महीने पहले ही जारी किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner