Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: 'नौकरी छोड़ दूंगा और...', पायलट सुमित ने घर से निकलने से पहले पिता से किया था बड़ा वादा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:57 AM (IST)

    अनुभवी पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल को 8300 घंटे की उड़ान का अनुभव था। पवई निवासी सभरवाल ने कथित तौर पर अपने पिता से वादा किया था कि वह अपनी नौकरी छोड़ देंगे और पूरा समय उनका ख्याल रखने में लगाएंगे। क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। उनकी मां एअर इंडिया की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट थीं।

    Hero Image
    अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए पायलट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे देश में शोक है। विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है। इसमें विमान के पायलट और को-पायलट भी शामिल हैं। कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर गुरुवार दोपहर अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों पायलटों को कुल मिलाकर 9300 घंटे उड़ान का अनुभव था और ये दोनों एअर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ा रहे थे। विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान में सवार सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश ही बच पाया।

    अविवाहित थे कैप्टन सुमित सभरवाल

    अनुभवी पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल को 8300 घंटे की उड़ान का अनुभव था। पवई निवासी सभरवाल ने कथित तौर पर अपने पिता से वादा किया था कि वह अपनी नौकरी छोड़ देंगे और पूरा समय उनका ख्याल रखने में लगाएंगे।

    कैप्टन सभरवाल अविवाहित थे और वो अपने 90 वर्षीय पिता के साथ ही रहते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना विधायक दिलीप पांडे जो साभरवाल के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पहले कैप्टन सुमित ने अपने पिता से कहा था कि वे अपनी नौकरी छोड़कर उनका ख्याल रखेंगे।

    कैप्टन सुमित के पड़ोसियों ने बताया कि सभरवाल परिवार का विमानन उद्योग से गहरा नाता है। कैप्टन सभरवाल के पिता नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि, उनके दो भतीजे भी पायलट हैं।

    एक पड़ोसी ने बताया कि जब भी कैप्टन सभरवाल बाहर जाते थे तो वे अपने पिता का ध्यान रखने का कहकर जाते थे। लेकिन अब उनके पिता पूरी तरह टूट चुके हैं।

    क्लाइव कुंदर के पास था 1100 घंटे का अनुभव

    कैप्टन सुमित सभरवाल के साथ सह-पायलट और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी हादसे में मौत हुई है। क्लाइव कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था। उनकी मां एअर इंडिया की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट थीं।

    बॉलीवुड अभिनेता ने जताया दुख

    को-पायलट क्लाइव कुंदर बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे। उनके निधन के बाद विक्रांत मैसी ने शोक व्यक्त किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्होंने जान गंवाने वाले लोगों को लेकर दुख प्रकट किया।

    विक्रांत मैसी ने लिखा, "यह जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान के प्रथम अधिकारी थे। भगवान आपकों और आपके परिवार, चाचा और सभी प्रभावित लोगों को शक्ति प्रदान करें।"

    पायलट ने किया था 'MAYDAY' कॉल

    DGCA ने बताया कि विमान के संपर्क टूटने से कुछ समय पहले पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल ने एअर इंडिया ट्रैफिक कंट्रोल को 'MAYDAY' कॉल जारी किया था। MAYDAY कॉल एक संकट संकेत है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से आपात स्थिति को बताने के लिए किया जाता है।

    लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, तीन घंटे तक हवा में थी फ्लाइट; जानें क्यों वापस लौटा प्लेन