Ahmedabad Plane Crash: 'हादसे से थोड़ी देर पहले ही प्लेन से उतर गया था', अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शख्स का चौंकाने वाला दावा
अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में 204 लोगों की मौत हो गई। एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची और फिर लंदन के लिए रवाना हुई लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई। आकाश वत्स नामक एक यात्री ने दावा किया कि वह दिल्ली से अहमदाबाद इसी विमान में सवार थे लेकिन हादसे से पहले ही उतर गए थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में अब तक 204 लोगों की मौत की खबर है। एअर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची थी और फिर अहमदाबाद से लंदन रवाना हुई थी। लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद फ्लाइट क्रैश हो गई।
इस घटना के बाद एक शख्स सामने आया है, जिसने दावा किया है कि वह एअर इंडिया की उसी फ्लाइट में सवार था, जो क्रैश हो गया है। शख्स का कहना है कि हादसे से पहले ही वह अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतर गया था।
दिल्ली से अहमदाबाद गया शख्स
जिस शख्स ने यह दावा किया है, उसका नाम आकाश वत्स है। आकाश खुद को एंट्रेप्रेन्योर बताते हैं और उनकी वेब डेपलपमेंट की फर्म है। आकाश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि वह दिल्ली से अहमदाबाद तक इसी फ्लाइट में आए हैं।
आकाश वत्स के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली से अहमदाबाद जाना था, इसलिए उन्होंने एअर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी। अहमदाबाद में फ्लाइट के लैंड होने के बाद वह उतरकर अपने घर चले गए। इसके कुछ समय बाद फ्लाइट ने लंदन के लिए टेक ऑफ किया और फिर यह हादसा हो गया।
एसी और स्क्रीन न काम करने का दावा
- आकाश वत्स ने एक्स पर कुछ वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने फ्लाइट में एसी न चलने और स्क्रीन के काम न करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें और वीडियो उन्होंने एअर इंडिया को शिकायत करने के लिए रिकॉर्ड किया था।
- वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश फ्लाइट के अंदर एसी न चलने की बात बता रहे हैं। वह कह रहे हैं सीट के सामने लगा स्क्रीन काम नहीं कर रहा है और एयर होस्टेस को बुलाने के लिए बटन तक काम नहीं कर रहा है और न ही कोई दूसरे बटन काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टेक ऑफ के बाद पक्षियों के झुंड से टकरा गया प्लेन? इन 5 प्वाइंट में समझें एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश की वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।