Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: टेक ऑफ के बाद पक्षियों के झुंड से टकरा गया प्लेन? इन 5 प्वाइंट में समझें एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश की वजह

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:19 PM (IST)

    Air India Plane Crash अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 203 लोगों की मृत्यु हो गई। विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी और टेक ऑफ के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया। पायलट ने मेडे कॉल दिया था। विशेषज्ञों के अनुसार विमान के इंजन ने थ्रस्ट खो दिया और पक्षियों से टकराने की आशंका है।

    Hero Image
    विमान टेक ऑफ करने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया का विमान गुजरात के अहमदाबाद (Plane Crash in Ahmedabad) में दुर्घटना का शिकार हो गया। इस विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। विमान में सवार सभी 204 लोगों की मौत की खबर है। इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान टेक ऑफ करने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया। कहा जा रहा है कि पायलट ने 'मेडे' कॉल दिया था, जो फ्लाइट की इमरजेंसी के वक्त इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है, लेकिन एक्सपर्ट इसे लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं।

    इन प्वाइंट्स में समझें क्रैश की वजह

    • अहमदाबाद से टेक ऑफ करने के बाद प्लेन अभी केवल 825 फीट की हाइट पर ही पहुंच पाया था। इतने समय में कम ऊंचाई पर लिफ्ट हासिल करने में पायलट से चूक हुई।
    • एक्सपर्ट्स का कहना है कि विमान का लैंडिंग गियर अभी नीचे ही था और प्लेन के इंजन ने अपना थ्रस्ट खो दिया था।
    • विमान हादसे की एक वजह प्लेन का पक्षियों से टकराना भी माना जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि पायलट ने गलत टेक-ऑफ कॉन्फिगरेशन लिया हो।
    • पायलट को इतनी चढ़ाई पर बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ा होगा। उसने मेडे कॉल किया, लेकिन उसे संभलने का समय नहीं मिल पाया और प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया।
    • प्लेन को अहमदाबाद से लंदन तक जाना था। इस दूरी के लिए प्लेन में काफी ईंधन भरा गया था। क्रैश के बाद इसमें ब्लास्ट की वजह से स्थिति भयावह हुई होगी।

    यह भी पढ़ें: प्लेन की कौन-सी सीट सबसे ज्यादा सेफ? हवाई यात्रा करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    यह भी पढ़ें: कभी टेकऑफ के दौरान लगी आग, तो कभी मिसाइल का शिकार हुआ प्लेन... 10 बड़े विमान हादसे जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया