Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी कौन-कौन सी जानकारी आई सामने, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
अहमदाबाद में एक नागरिक विमान (Ahmedabad Plane Crash) दुर्घटना का शिकार हो गया। अहमदाबाद एअरपोर्ट के निकट मेघानी नगर के रिहायशी इलके में यह हादसा हुआ है। एएनआई के मुताबिक इस विमान में 242 यात्री थे सवार। एअर इंडिया ने बयान में कहा- अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली AI171 आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना का शिकार हो गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में एक नागरिक विमान (Ahmedabad Plane Crash) दुर्घटना का शिकार हो गया। अहमदाबाद एअरपोर्ट के निकट मेघानी नगर के रिहायशी इलके में यह हादसा हुआ है। एएनआई के मुताबिक, इस विमान में 242 यात्री थे सवार।
यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस हादसे से जुड़ी अभी तक क्या-क्या जानकारी सामने आई है...
- एअरपोर्ट पर धुएं का घना गुबार देखा जा सकता है।
- उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
- विमान ने दोपहर 1.17 बजे उड़ान भरी थी।
- एअरपोर्ट जाने वाले कई मार्गों को किया गया बंद।
- आपातकालीन सेवाएं शुरू हो गईं, दमकल और मेडिकल टीम बचाव कार्य के लिए एअरपोर्ट पहुंची।
- समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में कम से कम 242 यात्री थे सवार।
- अहमदाबाद एअरपोर्ट पर सभी सेवाएं बंद की गई।
- PM मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात।
- रेस्क्यू के लिए NDRF की 4 टीमें भेजी गई।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना।
Flight AI171, operating Ahmedabad-London Gatwick, was involved in an incident today, 12 June 2025. At this moment, we are ascertaining the details and will share further updates at the earliest on https://t.co/Fnw0ywg2Zt and on our X handle (https://t.co/Id1XFe9SfL).
— Air India (@airindia) June 12, 2025
-Air India…
एअर इंडिया ने बयान में कहा- अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली AI171 आज 12 जून 2025 को एक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस समय हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।