Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवारें जल गईं, दरवाजे-खिड़की राख हो गए... अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने छोड़े तबाही के निशान

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। टेक ऑफ के तुरंत बाद एयर इंडिया AI 171 विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में एक लाख लीटर से अधिक फ्यूल था जिससे भयंकर विस्फोट हुआ। 242 यात्रियों में से 241 की मृत्यु हो गई केवल एक व्यक्ति जीवित बचा।

    Hero Image
    प्लेन में एक लाख लीटर से अधिक फ्यूल भरा था, जिसमें धमाका हो गया (फोटो: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में प्लेन क्रैश के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर की बिल्डिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इमारतों की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि दीवार और इंटीरियर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में परिसर की चार बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। संस्थान की डीन मीनाक्षी पारिख ने पीटीआई से कहा कि हादसे में क्षतिग्रस्त चारों बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है, जिससे एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को जांच में मदद मिलेगी।

    टेक ऑफ के बाद हुआ था हादसा

    तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के दरवाजे और खिड़कियों तक के फ्रेम मुड़ गए हैं। बिस्तरों पर रखे गद्दे जलकर राख हो गए हैं और हाथ का तौलिया शीशे के पास लटा हुआ है। ये मार्मिक दृश्य किसी की आंखों को नम करने के लिए काफी है।

    बता दें कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। लेकिन टेक ऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद प्लेन ने लिफ्ट खो दिया और वह मेघानीनगर में एक मेडिकल हॉस्टल से जा टकराया था।

    एक यात्री की बच पाई जान

    • प्लेन में एक लाख लीटर से अधिक फ्यूल भरा था, जो क्रैश होते ही फट गया और धमाका हो गया। विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और केवल एक यात्री विश्वास कुमार राजेश जिंदा बच पाया।
    • इस हादसे में मारे गए 9 लोगों की पहचान कर ली गई और एक शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। प्लेन क्रैश के सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है। प्लेन के ब्लैक बॉक्स को हॉस्टल की छत से बरामद कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: 'हादसे से थोड़ी देर पहले ही प्लेन से उतर गया था', अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शख्स का चौंकाने वाला दावा