Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित की, आज होगी पहली बैठक; AAIB को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 16 Jun 2025 06:53 AM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक दिल्ली में होगी। गृह सचिव की अध्यक्षता में यह समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार करेगी। समिति को तीन महीने में रिपोर्ट सौंपनी है। AAIB तकनीकी जांच कर रहा है जबकि यह समिति नीति-आधारित समाधान देगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने सुरक्षा नीतियों पर सुझाव की बात कही।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसा जांच के लिए दिल्ली में उच्च-स्तरीय समिति की बैठक

    पीटीआई, नई दिल्ली। अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे के बाद जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक आज सोमवार को दिल्ली में होगी। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

    गृह सचिव इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं और इसका उद्देश्य है भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार करना। समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीनों के भीतर सौंपनी होगी।

    AAIB कर रही है जांच

    अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। AAIB इस बात की जांच कर रहा है कि विमान विमान तकनीकी रूप से कैसे और क्यों विफल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, यह उच्च-स्तरीय समिति एक समग्र और नीति-आधारित समाधान तैयार करेगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

    नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा था कि AAIB तकनीकी पहलुओं की जांच करेगा, जबकि गृह सचिव की अध्यक्षता वाली समिति भविष्य की सुरक्षा नीतियों और प्रक्रियाओं को लेकर सुझाव देगी।

    मिला ब्लैक बॉक्स

    गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद मेघानीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बचा।

    ब्लैक बॉक्स शुक्रवार शाम को हादसे की जगह से बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स में उड़ान से जुड़ा तकनीकी डेटा और पायलट की बातचीत रिकॉर्ड होती है, जो हादसे की असली वजह जानने में मदद करेगा।

    2027 में होगी जनगणना और जाति गणना, गृह मंत्री ने की समीक्षा बैठक; सोमवार को जारी होगा नोटिफिकेशन