Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी डिस्काउंट के चक्कर में दोनों भाइयों ने करा लिए टिकट, विमान हादसे में बचे एक मात्र जिंदा शख्स ने सुनाई खौफनाक कहानी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:14 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विमान यात्री विश्वास कुमार रमेश का। उनके बड़े भाई लंदन जाने को तैयार नहीं थे लेकिन 60 हजार रुपये का टिकट 20 हजार में मिलने लगा तो डिस्काउंट के चक्कर में दोनों भाइयों के टिकट करा लिए। दोनों भाई छह माह लंदन तो छह माह भारत आकर दीव में रहते थे।

    Hero Image
    हमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विमान यात्री ने सुनाई आपबीती।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद । 'दीव में अकेले रहकर क्या करेगा? चल मेरे साथ लंदन। चार-पांच महीने के बाद फिर वापस आ जाएंगे।' यह कहना था अहमदाबाद विमान हादसे में एकमात्र जीवित बचे विमान यात्री विश्वास कुमार रमेश का।

    उनके बड़े भाई लंदन जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन 60 हजार रुपये का टिकट 20 हजार में मिलने लगा तो डिस्काउंट के चक्कर में दोनों भाइयों के टिकट करा लिए। कोरोनाकाल के दौरान कपड़े का व्यापार ठप हो गया तो दीव के विश्वास व उनके बड़े भाई अजय ने लंदन में व्यापार शुरू कर दिया था। उनके माता-पिता पहले से ही लंदन में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा था टिकट 

    दोनों भाई छह माह लंदन तो छह माह भारत आकर दीव में रहते थे। यहां उन्होंने एक फिशिंग बोट भी ले रखी थी। उनकी मौसी रमाबेन भालिया ने बताया कि दोनों भाई दीव आए हुए थे और 12 जून को उनका लंदन जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था।

    एअर इंडिया के विमान एआइ171 का टिकट करीब 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा था। इसलिए जब विश्वास ने टिकट बुक कराने की बात कही तो अजय ने जाने से मना कर दिया, लेकिन विश्वास ने उसे कहा कि दीव में अकेले रहकर क्या करेगा, मेरे साथ लंदन चल। चार-पांच माह बाद फिर लौट आएंगे।

    इसके बाद अजय लंदन जाने को राजी हो गया। ध्यान रहे कि इस हादसे में विश्वास की जान बच गई जबकि अजय विमान हादसे का शिकार हो गए। उधर, हादसे के एक और प्रसारित वीडियो में विश्वास खुद चलते हुए दुर्घटनास्थल मेडिकल हास्टल परिसर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। राहत कर्मियों की टीम जब उन्हें वहां से जल्द हटने की बात कहती हैं तो वह इशारा कर बताते हैं कि मेरा भाई इस विमान में फंसा है।

     शादी के दो दिन बाद ही विमान हादसे का शिकार बना

    भाविक वडोदरा के वाडी इलाके में रहने वाले माहेश्वरी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। दो दिन पहले ही जिस बेटे का प्रेम विवाह कराकर उसे लंदन के लिए विदा किया था, अब वह इस दुनिया में नहीं रहा। वडोदरा के भाविक माहेश्वरी लंदन में नौकरी करते थे। वह हर साल दो सप्ताह के लिए अपने माता-पिता से मिलने यहां आते थे। वडोदरा की एक युवती से उनकी मंगनी हो चुकी थी।

    इस बार भाविक वडोदरा आए तो उनके घरवालों ने शादी करके ही लौटने की जिद की। इस पर भाविक ने अपनी मंगेतर से 10 जून को कोर्ट मैरिज कर ली।

    12 जून को पत्नी व परिवार के सदस्यों ने उन्हें जल्द वापस लौटने के वादे के साथ खुशी-खुशी विदा किया। एयरपोर्ट से निकलने के चंद मिनटों बाद ही उन्हें खबर मिली की विमान क्रैश हो गया है। एक शख्स विश्वास कुमार को छोड़कर विमान सवार सभी यात्रियों की हादसे में जान चली गई है।

    यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: 'तेहरान खाली कर दें लोग', क्या ईरान पर भीषण बमबारी करेगा इजरायल? इस्लामिक देशों में मची खलबली