Israel Iran Conflict: 'तेहरान खाली कर दें लोग', क्या ईरान पर भीषण बमबारी करेगा इजरायल? इस्लामिक देशों में मची खलबली
इजरायल-ईरान संघर्ष खतरनाक स्थिति में है इजरायल ईरान पर ड्रोन हमले कर रहा है। इजरायली हमलों में ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान हुआ है। इजरायल ने तेहरान के लोगों को शहर छोड़ने की सलाह दी है जिससे हमले की आशंका बढ़ गई है। ईरान ने कतर सऊदी अरब और ओमान से इजरायल पर युद्ध विराम का दबाव बनाने की अपील की है ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके।
रॉयटर, तेहरान। इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel Iran Conflict) की स्थिति विकराल होती जा रही है। इजरायल की ओर से ईरान पर लगातार ड्रोन हमले हो रहे हैं। वहीं, ईरान भी करारा जवाब दे रहा है। इजरायली कार्रवाई में ईरान के कई परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है।
इसी बीच इजरायल ने तेहरान को लोगों को सलाह दी है कि लोग जल्द से जल्द राजधानी छोड़कर चले जाएं। इसका मतलब साफ है कि इजरायल तेहरान शहर पर भीषण हमला कर सकता है। वहीं, ईरान के गार्ड ने चेतावनी दी है कि तेल अवीव के लोग किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यानी दोनों देश एक दूसरे की राजधानी पर हमले की चेतावनी दे रहे हैं।
ईरान ने की युद्द विराम की अपील
वहीं, दूसरी ओर ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से ट्रंप से इजरायल पर तत्काल युद्ध विराम के लिए दबाव बनाने के लिए कहा है। ईरान ने अरब देशों से कहा कि है कि वो अमेरिका से बात करे ताकि, अमेरिका, इजरायल को युद्ध विराम के लिए तैयार करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।