Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: दागदार रहा है बोइंग-787 का इतिहास, कंपनी के पूर्व इंजीनियर ने ही उठाए थे सवाल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:54 PM (IST)

    अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का वेरिएंट 787-8 था। यह विमान 248 यात्रियों को ले जा सकता है और 13 हजार 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह विमान 57 मीटर लंबा है और इसके पंखों क फैलाव 60 मीटर है। गुरुवार को अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान साल 2014 में एअर इंडिया में शामिल हुआ था।

    Hero Image
    बोइंग का सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री विमान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में दर्दनाक प्लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत हो गई। यह विमान एअर इंडिया का था, जिसने अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ मिनटों में ही प्लेन हादसे का शिकार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअर इंडिया के इस हादसे में बोइंग का विमान 787 ड्रीमलाइनर शामिल था। फिलहाल तो बोइंग के इस विमान के क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब बोइंग का कोई विमान क्रैश हुआ हो।

    इससे पहले भी बोइंग के कई विमान दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। अहमदाबाद हादसे को लेकर बोइंग ने कहा कि वह इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

    2014 में एअर इंडिया में शामिल हुआ था बोइंग 787 विमान

    गुरुवार को अहमदाबाद में क्रैश हुआ विमान साल 2014 में एअर इंडिया में शामिल हुआ था। बोइंग ने 2007 में 787 ड्रीमलाइनर विमान को लंबी दूरी तय करने वाले जेट के रूप में पेश किया था। 2009 में इसका पहला उड़ान परीक्षण हुआ था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसके लॉन्च में दोरी हो गई।

    बोइंग 787 पर खड़े हुए सवाल

    पिछले कुछ सालों में बोइंग 787 की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हैं। लेकिन एअरलाइन कंपनी इसके डिजाइल को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने मई 2024 में कहा था कि बोइंग 787 का फिर से परीक्षण किया जा रहा है।

    FAA का कहना था कि उन सभी विमानों का भी परीक्षण किया जाएगा, जो अभी सेवा में हैं। इससे पहले बोइंग के पूर्व इंजीनियर ने बोइंग को लेकर आरोप लगाया था कि 787 ड्रीमलाइनर के धड़ के कुछ हिस्सों को गलत तरीके से एक साथ बांधा गया है।

    पूर्व इंजीनियर ने चेतावनी देते हुए कहा था कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद विमान टूट सकता है। हालांकि, बोइंग के एक प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज करते हुए इन्हें गलत बताया था।

    इतिहास रहा है दागदार

    • प्लेन क्रैश को लेकर बोइंग का इतिहास काफी दागदार रहा है।
    • 2024 में दक्षिण कोरिया में बोइंग का विमान क्रैश हुआ था।
    • इस हादसे में लगभग 180 लोगों की जान चली गई थी।
    • 2018 के विमान हादसा में 189 लोग और 2019 के विमान हादसा में 157 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
    • 2013 में भी एक बार बोइंग के विमान में आग लग गई थी।
    • मार्च 2025 में बोइंग 787-9 के कॉकपिट सीट में खराबी आने से विमान गिर गया था और 50 लोग घायल हो गए थे।
    • एक रिपोर्ट में पाया गया कि बोइंग विमान दुनिया भर में लगभग 6 हजार दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं।
    • इसमें 415 दुर्घटनाएं बहुत घातक थी, जिसमें 9 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

    सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री विमान

    • बोइंग कंपनी ने अपने 787 ड्रीमलाइनर विमान को सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री विमान बताया है।
    • इस विमान में आरामदायक कॉकपिट के साथ-साथ बड़े-बड़े केबिन और खिड़कियां भी हैं।
    • पुराने विमानों की तुलना में इसके केबिन का दबाव कम है और हवा में नमी भी ज्यादा है।

    बोइंग 787-8 के बारे में जानकारी

    बता दें, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का वेरिएंट 787-8 था। यह विमान 248 यात्रियों को ले जा सकता है और 13 हजार 530 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यह विमान 57 मीटर लंबा है और इसके पंखों क फैलाव 60 मीटर है।

    Air India Plane Crash: एअर इंडिया विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग