Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India Plane Crash: एअर इंडिया विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    Air India Plane Crash थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद आनन फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षापूर्ण तरीके से फ्लाइट एआई 379 लैंड हो गई है। विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    थाईलैंड के फुकेट द्वीप से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग।(फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, फुकेत। थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। विमान में बम मिलने की सूचने मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों ने विमान के इमरजैंसी लैंडिंग की योजना बनाई। यह विमान फुकेट से दिल्ली आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 156 यात्री सुरक्षित

    बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद कुकेट एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट कंटिन्जेंसी प्लान (ACP) एक्टिवेट कर दिया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सुरक्षापूर्ण तरीके से फ्लाइट AI-379 लैंड हो गई है। विमान में 156 यात्री सवार थे। 

    फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, विमान ने शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे (0230 GMT) दिल्ली के लिए फुकेट हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर एक बड़ा चक्कर लगाकर वापस फुकेट आ पहुंचा।

    इससे पहले लंदन जा रहा एअर इंडिया के एक विमान को तीन घंटे तक हवा में रहने के बाद वापस मुंबई में लैंड कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई मे फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि यह फ्लाइट मुंबई से लंदन जा रही थी, जिसने सुबह 5.39 बजे उड़ान भरी थी।

    एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ईरान में स्थिति और उसके एअरस्पेस बंद होने के कारण कई विमानों का मार्ग या तो परिवर्तित किया जा रहा है या फिर विमानों को वापस मूल स्थान पर लैंड कराया जा रहा है।

    विमान हादसे में 265 लोगों की मौत  

    गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट हादसे की शिकार हो गई। टेक ऑफ के कुछ सेकेंड के बाद ही विमान बी जे अस्पाताल के हॉस्टल से जाकर टकरा गई। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हॉस्टल में मौजूद कई लोगों की भी मौत हो गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, कुल 265 लोगों की जान चली गई।

    यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: 'मैं कूदा नहीं था बल्कि...', विमान हादसे में बचे विश्वास कुमार रमेश ने PM मोदी से क्या कहा?